Koffee With Karan 8 Promo: ‘कॉफी विद करण 8’ में नजर आएंगे वरुण-सिद्धार्थ, एक्टर ने दिया करण जौहर को नया नाम
November 20, 2023
Kerala: राज्यपाल के खिलाफ केरल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस
November 20, 2023

Leo on OTT: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाने को तैयार है ‘लियो’, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म

Leo on OTT साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला। फिल्म की दमदार स्टोरी और एक्शन सीन ने लोगों को खासा इम्प्रेस किया। वहीं जिन लोगों ने फिल्म का थिएट्रिकल मजा नहीं लिया। उनके लिए मूवी को ओटीटी पर स्ट्रीम करने का सुनहरा मौका है। लियो फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म का नाम सामने आ चुका है।

HIGHLIGHTS

  1. दुनियाभर में 600 करोड़ के पार गई ‘लियो’
  2. इसी महीने ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म
  3. थलापति विजय की फिल्म में संजय दत्त ने भी की एक्टिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ ने टिकट विंडो पर अच्छा कलेक्शन किया। न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई देखने लायक रही। फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था। वहीं जिन लोगों ने थिएटर में फिल्म को देखने का चांस मिस कर दिया, उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी को देखने का सुनहरा मौका है।

ओटीटी पर आएगी ‘लियो’

leo’ दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फास्टेस्ट तमिल फिल्म बन गई। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस मूवी का कॉम्पटीशन साउथ के साथ ही हिंदी की कुछ मूवीज के साथ भी था। लेकिन सभी को दरकिनार करते हुए थलापति विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का परचम लहराया। अब मूवी की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। 

‘लियो’ फिल्म इंडिया में 24 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर और दुनियाभर में 28 नवंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।  

कितना कमा पाई फिल्म लियो?

ADVERTISING

‘लियो’ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इंडिया में मूवी ने 417 करोड़ और वर्ल्डवाइड 615 करोड़ के आसपास की कमाई की है। इस आंकड़े के साथ ये फिल्म इस साल की तमिल फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। वहीं, कुल आंकड़ों में 2.0 इस लिस्ट में पहले नंबर पर और ‘लियो’ दूसरे नंबर पर है।

फिल्म की स्टारकास्ट

लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी में थलापति विजय ने लीड रोल प्ले किया है। इसके अलावा तृषा कृष्णन और sanjay dutt भी मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES