World Cup 2023: भारत की हार के बाद अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, बताया- सब में खौफ पैदा करने वाली टीम
November 20, 2023
Leo on OTT: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाने को तैयार है ‘लियो’, इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म
November 20, 2023

Koffee With Karan 8 Promo: ‘कॉफी विद करण 8’ में नजर आएंगे वरुण-सिद्धार्थ, एक्टर ने दिया करण जौहर को नया नाम

Koffee With Karan 8 Promo करण जौहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का 8वां सीजन लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब इस शो का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमे स्टूडेंट ऑफ द ईयर के स्टार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स करण जौहर के साथ मिलकर शो में मस्ती और कई खुलासे करते हुए नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan 8: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अभी तक इस शो में कई बॉलीवुड सितारे गेस्ट बनकर आ चुके हैं। इस बीच अब शो का नया प्रोमो देखने को मिल रहा है। इस प्रोमो में करण जौहर के साथ उनके कॉफी काउच पर दो सुपरस्टार 11 साल बाद एक साथ नजर आने वाले हैं।

‘कॉफी विद करण 8’ के प्रोमो में स्टूडेंट ऑफ द ईयर स्टार वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स शो में करण जौहर के साथ मिल कर मस्ती और कई खुलासे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वीडियो से वरुण धवन का एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण जौहर को घर तोड़ने वाला बताते हुए नजर आ रहे हैं।

सालों बाद साथ दिखे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा

ADVERTISING

सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करण मजाक में स्टार्स से कहते हैं कि दोनों अभिनेताओं को प्यार करने वाले पतियों के रूप में देखा जाता है, लेकिन वे ‘केंस विदाउट देयर बार्बीज’ के अलावा कुछ नहीं हैं’। इसके बाद करण जौहर कहते हैं कि ‘माई नेम इज खान’ में निश्चित रूप से आप सभी के कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट के साथ कुछ विवाद चल रहे थे। सिद्धार्थ और वरुण दोनों ने इस बात से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES