Urvashi Rautela On India vs Austarlia Final आज 19 नवंबर का दिन टीम इंडिया और देश के बेहद खास है क्योंकि आज ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में भी इस मैच का क्रेज देखने को मिल रहा है। अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला टीम इंडिया को चीयर करने अहमदाबाद पहुंच गई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Urvashi Rautela On India vs Austarlia Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को शुरू होने में बस कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस महामुकाबले का आनंद लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं।
ADVERTISING
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उर्वशी रौतेला का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस दौरान मीडिया उन्हें देखकर उनसे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सवाल पूछने लग जाती है।
उर्वशी रौतेला ने सवालों का जवाब देते हुए कहा ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे विश्वास है वर्ल्ड कप की ट्रॉफी इंडिया ही जीतेगी। वहीं, उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हाथ में लेने और उसे किस करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया। इसके बाद जब मीडिया ने सवाल किया कि आपका फेवरेट प्लेयर कौनसा है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि पूरी टीम ही मेरी फेवरेट है’।
इससे पहले एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बताया था कि 15 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम हुए भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान उनका 24 कैरेट गोल्ड वाला आईफोन खो गया था। इसके बाद उन्होंने इसे लेकर एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने शेयर किया था कि फोन चोरी करने वाले का मेल आया है।
फोन चुराने वाले शख्स ने एक्ट्रेस से फोन लौटाने के बदले अपने भाई के कैंसर का इलाज करवाने की डिमांड की थी।