Israel Hamas War: ‘ये गलती न करे इजरायल…’, क्या गाजा में होगी अमेरिकी सैनिकों की एंट्री; जो बाइडन ने दिया जवाब
November 16, 2023
Delhi Air Pollution: पर्यावरण विभाग और DPCC अधिकारियों संग बैठक करेंगे गोपाल राय, ऑड-ईवन और ग्रेप नियमों पर होगी चर्चा
November 16, 2023

Koffee With Karan 8: आलिया भट्ट ने किया खुलासा, बताया क्यों राहा का फोटो वायरल होने पर रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee With Karan 8: ‘कॉफी विद करण 8’ इस समय लोगों का फेमस टॉक शो में से एक है। अब इस शो के चौथे एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं। हाल ही में, इस शो का एक लेटेस्ट प्रोमो भी देखने को मिला, जिसमें दोनों एक्ट्रेस कई खुलासे करती हुई नजर आती हैं।

इस बीच अब आलिया ने इस एपिसोड में एक खुलासा किया है कि जब मैंने एक फोटो देखी, जिसमें राहा का साइड से फेस दिख रहा था और मैं रो पड़ी।

राहा की फोटो देख रो पड़ी आलिया भट्ट

सीजन 8 के चौथे एपिसोड करीना कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी बतौर गेस्ट बनकर आने वाली हैं। इस एपिसोड में भी करण जौहर दोनों एक्ट्रेस से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल करते हैं।

इस एपिसोड में करीना और आलिया दोनों ही अपने बच्चों के बारे में भी बात करती हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट में ‘कॉफी विद करण 8’ के इस अपकमिंग एपिसोड को लेकर एक डिटेल्स सामने आई है। इस शो में आलिया ने बताया कि कैसे जब राहा की फोटो वायरल हुई थी, तो वह क्यों रो पड़ी थीं।

रणबीर कपूर ने रखा बेटी का ध्यान

शो में करण जौहर ने जब आलिया से पूछा कि राहा का फोटो पब्लिक में वायरल हुआ, तो वो क्यों रो गई थीं। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया ‘उस समय वह कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं। वह शेड्यूल उनके लिए काफी मुश्किल भरा था, क्योंकि राहा को जन्म देने के बाद वह पहली बार शूटिंग पर वापस लौटी थीं’।

इसके बाद आलिया भट्ट ने कहा ‘जन्म देने के बाद आपके शरीर को वापसी करने में काफी समय लगता है। मैं रात को नहीं सो पा रही थी, मैं राहा को फीड करवा रही थी और इसके साथ ही शूट्स के बीच भाग भी रही थी। मुझे याद है मैंने उस समय रणबीर को फोन किया कि मेरे लिए ये मुश्किल हो रहा है। इसके बाद रणबीर ने अपना काम थोड़ा आगे पुश किया और कहा कि परेशान ना हो। मैं राहा को लेने आ रहा हूं’।

इसलिए छलके आलिया भट्ट के आंसू

इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि रणबीर के राहा के ध्यान रखने से मैं थोड़ी सी रिलैक्स हो गई थीं। हालांकि ऐसा पहली बार हो रहा था, जब वह अपनी बेटी से उसके जन्म के बाद अलग हो रही थीं। उस समय वह थोड़ी गिल्ट और एंग्जाइटी में थी। आलिया ने आगे बताया कि जब डेढ़ दिन बाद मैं वापसी के लिए ट्रैवल कर रही थी, तो मैंने एक फोटो देखी, जिसमें राहा का साइड फेस दिख रहा था और मैं रो पड़ी। मैं इसलिए नहीं रोई थी कि वह नहीं चाहती थीं कि लोग राहा का चेहरा देखें। मैं इसलिए रो पड़ी थी, क्योंकि उस समय बहुत सारे इमोशन्स एक साथ आ गए और उन लोगों के लिए बहुत प्रोटैक्टिव हूं जिनसे मैं प्यार करती हूं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES