Koffee With Karan 8: आलिया भट्ट ने किया खुलासा, बताया क्यों राहा का फोटो वायरल होने पर रो पड़ी थीं एक्ट्रेस
November 16, 2023
अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम को ED ने भेजा समन, ऑनलाइन पोर्टल को लाखों डॉलर फंड करने का लगा आरोप
November 16, 2023

Delhi Air Pollution: पर्यावरण विभाग और DPCC अधिकारियों संग बैठक करेंगे गोपाल राय, ऑड-ईवन और ग्रेप नियमों पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक के दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी कि ग्रेप नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है या नहीं।

Delhi Air Pollution: पर्यावरण विभाग और DPCC अधिकारियों संग बैठक करेंगे गोपाल राय, ऑड-ईवन और ग्रेप नियमों पर होगी चर्चा
Delhi Air Pollution: पर्यावरण विभाग और DPCC अधिकारियों संग बैठक करेंगे गोपाल राय।
HIGHLIGHTS
गोपाल राय ने बुलाई समीक्षा बैठक
ग्रेप नियमों पर अधिकारियों संग करेंगे चर्चा
ऑड-ईवन और कृत्रिम वर्षा पर भी होगी चर्चा
एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को विभाग और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है।

ग्रेप नियमों पर करेंगे चर्चा
गोपाल राय की समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज यानी गुरुवार दोपहर को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी कि ग्रेप नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है या नहीं।

ऑड-ईवन पर करेंगे विचार
वहीं, बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि 2-3 दिनों के बाद हवा की गति तेज हो सकती है। इसलिए उम्मीद है कि स्थिति बेहतर होगी। हम अभी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गुरुवार को हम वैज्ञानिकों और विभागों के साथ बैठेंगे। अगर AQI ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में चला जाता है तो सरकार ऑड-ईवन और कृत्रिम वर्षा जैसे सख्त उपायों के बारे में विचार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES