विराट की 50वीं वनडे सेंचुरी:एक वर्ल्ड कप में 700 रन बनाने वाले इकलौते बैटर, आठ बार 50+ स्कोर; टॉप रिकॉर्ड्स
November 16, 2023
Israel Hamas War: ‘ये गलती न करे इजरायल…’, क्या गाजा में होगी अमेरिकी सैनिकों की एंट्री; जो बाइडन ने दिया जवाब
November 16, 2023

मिथक तोड़ती टीम इंडिया:12 साल बाद सेमीफाइनल जीता, विराट की नॉकआउट में पहली सेंचुरी; 5 गेंदबाजों के 13+ विकेट

वर्ल्डकप में पहली बार लगातार 10वीं जीत पहली बार सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड काे शिकस्त सेमी में लगातार दो हार के बाद जीत… और इससे पहले कई मिथकों का अंत, जैसे न्यूजीलैंड से न जीत पाने का मिथक।

ये टीका है टीम इंडिया के माथे पर। आखिरकार हरा ही दिया, वो भी 70 रन से। वानखेड़े में बुधवार को खेले गए वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल का पहला हिस्सा विराट का रहा। उन्होंने 117 रन बनाए। शतक 50वां, यानी सचिन से एक आगे। दूसरा हिस्सा शमी के नाम, 7 विकेट जो लिए। लेकिन आर्किटेक्ट तो रोहित ही रहे।

रोहित पूरे टूर्नामेंट में हरावल दस्ते की तरह खेल रहे हैं। न अपना 50 देख रहे, न 100, बस बुनियाद तैयार कर दे रहे। ताकि घुड़सवार दस्ता आए तो अपना कौतुक दिखा जाए। इस मैच में भी रोहित ने यही किया। 29 गेंद में 47 रन।

बाकी श्रेयस का 105 रन और शुभमन के 80 रनों के बूते टोटल 397 रन का तो कर ही दिया था, जो किसी भी टीम के पेशानी पर पसीना ला ही दे। वैसे ये किसी नॉकआउट मैच बोर्ड पर टंगा सबसे बड़ा नंबर भी था।

टीम मिथक तोड़ रही, क्योंकि खिलाड़ियों ने बैरियर तोड़े…

1. रोहित टी-20 की कसर वनडे में पूरी कर रहे
2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाली। रोहित दबाव में दिखे और 6 मैचों में 106 के बेहद खराब स्ट्राइक रेट से 116 रन ही बना सके। टीम भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई।

रोहित ने इस बैरियर को वनडे वर्ल्ड कप में तोड़ा। शुरुआती 10 ओवर में वह 133.08 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बना चुके हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा 21 छक्के और 42 चौके हैं। उन्हीं की तेज शुरुआत टीम इंडिया के बड़े स्कोर की नींव रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES