गाजियाबाद के मुरादनगर से जुड़ा सोशल मीडिया पर सोमवार को महिला से दबंगों द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ। दो दबंग एक महिला को बेरहमी से पीट रहे हैं। गाली गलौज करते हुए लात घूंसों से उनपर ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादनगर। सोशल मीडिया पर सोमवार को महिला से दबंगों द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ। दो दबंग एक महिला को बेरहमी से पीट रहे हैं। गाली गलौज करते हुए लात घूंसों से उनपर ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं।
घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र की डिफेंस कालोनी की बताई जा रही है। वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड करते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है। पुलिस को फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यह वीडियो करीब एक मिनट का है। इसमें एक महिला खड़ी है।
इस बीच पड़ोसी दो व्यक्ति वहां आते हैं और महिला से गाली-गलौज करने लगते हैं। देखते ही देखते आरोपित महिला को पीटने लगते हैं। उन्हें जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटते हैं। एक व्यक्ति महिला को बचाता है तो आरोपित उससे भी गाली-गलौज करते हैं।
यह सब पास में ही खड़े एक युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। सोमवार को घटना का वीडियो प्रसारित हो गया। एसीपी मसूरी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचान करने की कोशिश चल रही है। कोई लिखित शिकायत अभी नहीं मिली है।