गुरुग्राम। पांच दिवसीय जिला यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन सीपीआर अभ्यास व प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास कराया गया। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि ये शिविर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल व गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन व कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मार्गदर्शन में लगाया जा रहा है जहां जिले के 20 कॉलेज से लगभग 150 विद्यार्थी व यूथ रेड क्रॉस काउंसलर भाग ले रहे हैं।
आज के शिविर में सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक से डॉ बी के राजोरा ने रक्तदान विषय में जानकारी दी, लेक्चरार विक्रम भटनागर ने प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर की जानकारी देने के साथ युवाओं से अभ्यास भी करवाया। सुषमा सिंह ने एचआईवी/एड्स के बारे में बताया तथा कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए जिसके उपरांत डांस व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई।
कैम्प के समन्वयक जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक व डॉ नीलम वशिष्ठ ने संचालन कार्य सम्भाला तथा रेडक्रॉस टीम से श्यामा राजपूत, अतुल कुमार पराशर, रजनी कटारिया सुषमा, सरोज, अजय एवं गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से डॉ अशिंता समेत युवाओं आदि का सहयोग मिला।
यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन हुआ सीपीआर अभ्यास
गुरुग्राम। पांच दिवसीय जिला यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन सीपीआर अभ्यास व प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास कराया गया। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि ये शिविर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल व गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन व कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मार्गदर्शन में लगाया जा रहा है जहां जिले के 20 कॉलेज से लगभग 150 विद्यार्थी व यूथ रेड क्रॉस काउंसलर भाग ले रहे हैं।
आज के शिविर में सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक से डॉ बी के राजोरा ने रक्तदान विषय में जानकारी दी, लेक्चरार विक्रम भटनागर ने प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर की जानकारी देने के साथ युवाओं से अभ्यास भी करवाया। सुषमा सिंह ने एचआईवी/एड्स के बारे में बताया तथा कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए जिसके उपरांत डांस व नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई।
कैम्प के समन्वयक जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक व डॉ नीलम वशिष्ठ ने संचालन कार्य सम्भाला तथा रेडक्रॉस टीम से श्यामा राजपूत, अतुल कुमार पराशर, रजनी कटारिया सुषमा, सरोज, अजय एवं गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से डॉ अशिंता समेत युवाओं आदि का सहयोग मिला।