केरल सरकार के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, नड्डा बोले- नशे की चपेट में राज्य के युवा, मूकदर्शक बन देख रहे मुख्यमंत्री

केरल सरकार की नीतियों के खिलाफ NDA के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने सीएम पिनाराई विजयन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल 2022 में 16752 नशीली दवाओं के मामले सामने आए। यह सरकार शराब की खपत को भी बढ़ा रही है और वह अवैध शराब कारोबारियों को भी बचा रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  1. केरल सरकार पर बरसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।
  2. केंद्र की योजनाओं की अनदेखी कर रही राज्य सरकार- नड्डा

पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार की नीतियों के खिलाफ NDA के विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पिनाराई विजयन सरकार पर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि राज्य में युवा नशीली दवाओं के दुरुपयोग में शामिल हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

नशीली दवाओं के दुरुपयोग में युवा हो रहे शामिल- नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विरोध-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केरल के युवा नशीली दवाओं के दुरुपयोग में शामिल हो रहे हैं और यहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि साल 2022 में 16,752 नशीली दवाओं के मामले सामने आए। यह सरकार शराब की खपत को भी बढ़ा रही है और वह अवैध शराब कारोबारियों को भी बचा रहे हैं

केरल सरकार पर लगाया केंद्र की अनदेखी का आरोप

नड्डा ने पिनाराई विजयन सरकार पर केंद्र की योजनाओं की अनदेखी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को बाधित करने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने जल जीवन मिशन के लिए 70 लाख रुपये भेजे थे, लेकिन पिनाराई विजयन सरकार केवल 12 लाख लोगों को ही कनेक्शन दे पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    मनीष सिसोदिया को लगा बड़ा झटका,
    October 30, 2023
    Kerala Blast: कोच्चि ब्लास्ट को लेकर सीएम पिनाराई विजयन की सर्वदलीय बैठक, राज्य के प्रमुख दलों ने लिया हिस्सा
    October 30, 2023