नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। नवंबर से उत्तराखंड, हिमाचल की ज्यादातर जगहों पर भयंकर ठंड शुरू हो जाती है। कई जगहों पर तो इस महीने में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। इतनी ठंड में कई बार घूमना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन वहीं भारत में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां घूमने का सीज़न ही नवंबर से शुरू होता है इनमें से एक है राजस्थान। साल के ज्यादातर महीने यहां गर्मी पड़ती और वो भी ऐसी कि बाहर निकलना दूभर हो जाता है वो वहीं सर्दियों का मौसम यहां घूमने के एकदम अनुकूल होता है, तो अगर आप नवंबर में कहां जाएं ये सोच रहे हैं, तो राजस्थान का कर सकते हैं प्लान। जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर, बीकानेर जैसी कई जगहें हैं यहां एक्सप्लोर करने के लिए। इसके अलावा यहां कुछ हिल स्टेशन्स भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं, तो क्यों न इस बार इन्हें देखने का बनाएं प्लान।
राजस्थान के इस गुरु शिखर हिल स्टेशन को ‘गुरु की चोटी’ नाम से भी जाना जाता है। यहां से आप rajesthan का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। हिल स्टेशन्स पर अकेले आकर भी एन्जॉय किया जाता है और अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर कुछ पल सुकून से बिताना चाहते है, तो हिल स्टेशन्स बेस्ट होते हैं। ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो यहां आकर इसके भी मजे ले सकते हैं। यहां आकर दत्तात्रेय मंदिर के दर्शन जरूर करें।
अरावली रेंज में बसा अचलगढ़ हिल राजस्थान के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन्स में से एक है। जो mount abbu से करीब 11 किमी की दूरी पर है। चारों ओर हरियाली से घिरा हुआ है अचलगढ़ हिल स्टेशन। यहां आकर आपको नेचर के करीब होने का एहसास होगा। यहां अचलगढ़ किला भी है घूमने के लिए। नेचर लवर हैं, तो यहां मौजूद झीलों और वन्यजीवों को देखने का मौका मिस न करें।
राजस्थान की इस जगह आकर भी आप अपनी छुट्टियों को शानदार बना सकते हैं। सज्जनगढ़ पैलेस अपनी नायाब खूबसूरती के लिए देशभर में मशहूर है। जिसे मेवाड़ राजवंश के महाराणा सज्जन सिंह ने बनवाया था। यहां कई सारी झीले हैं, जिनकी खूबसूरती को कैमरे में कैद करने के अलावा आप इसमें बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं।