बॉक्स ऑफिस पर काफी समय से साउथ फिल्मों का बोलबाला नजर आ रहा है। हाल ही में लियो फिल्म रिलीज हुई। ये थलापति विजय और तृषा कृष्णन की फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया। अब फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं। इस बॉक्स ऑफिस पर दूसरी रिलीज हुई फिल्मों से टक्कर मिलती दिख रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ से आई थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा कलेक्शन कर रही है। फर्स्ट वीक तक रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए मूवी ने टिकट विंडो पर 200 करोड़ से ज्यादा छापे। वहीं, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में यह आलम कुछ अलग रहा। ‘लियो’ को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं। जानेंगे कि शुक्रवार को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।
leo सिनेमाघर में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 64.8 करोड़ की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली। इसके बाद फिल्म ने दबाकर नोट छापे। लियो का पहले हफ्ते का कलेक्शन 264.25 करोड़ रहा। वहीं अब यह फिल्म दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है और इसकी कमाई धीरे-धीरे घट रही है।