Aashiqui 3 में Tara Sutaria नहीं करेंगी कार्तिक संग आशिकी, लीड एक्ट्रेस के नाम पर डायरेक्टर का बड़ा खुलासा
October 25, 2023
Tata Safari Facelift vs Mahindra XUV700: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? दूर करें कन्फ्यूजन
October 25, 2023

World Cup 2023: शाकिब अल हसन ने BAN की शर्मनाक हार के बाद किया बड़ा खुलासा, बोले- ये तीन टीमें हैं खिताब की दावेदार

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने बताया कि इस समय कौन सी तीन टीमें वर्ल्‍ड कप 2023 खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं। बांग्‍लादेश को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 149 रन की शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।

यह वर्ल्‍ड कप इतिहास में bangladesh की रन के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी हार है। याद दिला दें कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की पूरी टीम 46.3 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई।

शाकिब ने की इन दो खिलाड़‍ियों की तारीफ

 बताया कि उनकी टीम के हाथ से बाजी कहां फिसली। बांग्‍लादेश के कप्‍तान ने कहा, ”मेरे ख्‍याल से हमने 35 ओवर तक अच्‍छी गेंदबाजी की। कुछ विकेट लिए और पांच के रन रेट से रन खर्च किए। यहां से फिर दक्षिण अफ्रीका हावी हो गया। विशेषकर क्विंटन डी कॉक। उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी की। फिर क्‍लासेन ने जिस तरह पारी का अंत किया। लाजवाब।”

इनसे बांग्‍लादेश को उम्‍मीद

इस तरह के मैदान पर ऐसा होना मुमकिन है। मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्‍लाह को ऊपर भेजने के बारे में बातचीत हुई थी। टॉप-5 में जो रन नहीं बना रहे हैं, उन्‍हें ज्‍यादा रन बनाने की जरुरत है। तभी हमने उनसे कुछ बेहतर अपेक्षा कर सकते हैं।

ये तीन टीमें दावेदार

शाकिब अल हसन ने बेझिझक होकर बताया कि मौजूदा टूर्नामेंट में कौन सी तीन टीमें खिताब की प्रबल दावेदार लग रही हैं। उन्‍होंने कहा, ”इस समय bharat , न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ऐसी तीन टीमें लग रही हैं, जो खिताब जीत सकती हैं। मगर कुछ भी हो सकता है। अभी लंबा सफर बाकी है। काफी कुछ सीखने और खेलने को लेकर है। हम अगर सेमीफाइनल में नहीं तो पांचवें या छठे नंबर पर रहना चाहेंगे। हम कमाल कर सकते हैं। मुझे उम्‍मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।”

प्‍वाइंट्स टेबल का हाल

बता दें कि बांग्‍लादेश की टीम को इस हार का तगड़ा झटका लगा है। शाकिब अल हसन के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश की यह world cup 2023में पांच मैचों में चौथी हार थी और वो प्‍वाइंट्स टेबल में 10वें स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों में चार जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर काबिज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES