नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि इस समय कौन सी तीन टीमें वर्ल्ड कप 2023 खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं। बांग्लादेश को मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 149 रन की शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।
यह वर्ल्ड कप इतिहास में bangladesh की रन के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी हार है। याद दिला दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 46.3 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई।
बताया कि उनकी टीम के हाथ से बाजी कहां फिसली। बांग्लादेश के कप्तान ने कहा, ”मेरे ख्याल से हमने 35 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की। कुछ विकेट लिए और पांच के रन रेट से रन खर्च किए। यहां से फिर दक्षिण अफ्रीका हावी हो गया। विशेषकर क्विंटन डी कॉक। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। फिर क्लासेन ने जिस तरह पारी का अंत किया। लाजवाब।”
इस तरह के मैदान पर ऐसा होना मुमकिन है। मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह को ऊपर भेजने के बारे में बातचीत हुई थी। टॉप-5 में जो रन नहीं बना रहे हैं, उन्हें ज्यादा रन बनाने की जरुरत है। तभी हमने उनसे कुछ बेहतर अपेक्षा कर सकते हैं।
शाकिब अल हसन ने बेझिझक होकर बताया कि मौजूदा टूर्नामेंट में कौन सी तीन टीमें खिताब की प्रबल दावेदार लग रही हैं। उन्होंने कहा, ”इस समय bharat , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ऐसी तीन टीमें लग रही हैं, जो खिताब जीत सकती हैं। मगर कुछ भी हो सकता है। अभी लंबा सफर बाकी है। काफी कुछ सीखने और खेलने को लेकर है। हम अगर सेमीफाइनल में नहीं तो पांचवें या छठे नंबर पर रहना चाहेंगे। हम कमाल कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।”
बता दें कि बांग्लादेश की टीम को इस हार का तगड़ा झटका लगा है। शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की यह world cup 2023में पांच मैचों में चौथी हार थी और वो प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों में चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।