बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया। महमूदुल्लाह ने 111 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 111 रन बनाए। महमूदुल्लाह बेशक बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सके लेकिन अपनी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए। महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश की तरफ से बड़ा धमाका किया और कप्तान शाकिब अल हसन को पछाड़ दिया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाकर कई रिकॉर्ड्स बनाए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मैच में महमूदुल्लाह ने 111 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 111 रन बनाए।
याद दिला दें कि दक्षिण अफ्रीका (174) और हेनरिच क्लासेन (90) की तूफानी पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हुई। बांग्लादेश की तरफ से केवल महमूदुल्लाह की प्रोटियाज गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर सके।
mhmydallah ने शतकीय पारी जमाकर एक खास रिकॉर्ड बनाया। महमूदुल्लाह ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया जबकि वनडे वर्ल्ड कप में तीसरा शतक जमाया। महमूदुल्लाह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। महमूदुल्लाह ने कप्तान sakib al hasanको इस मामले में पीछे छोड़ा।