Tata Safari Facelift vs Mahindra XUV700: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? दूर करें कन्फ्यूजन
October 25, 2023
SA vs BAN: Mahmudullah ने शतक ठोककर बनाए कई रिकॉर्ड्स, Ab De Villiers की कर डाली बराबरी और इस मामले में बने नंबर-1
October 25, 2023

America: ‘मैं डिप्रेशन में था…’, 80 यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डाल पायलट ने बीच हवा में बंद कर दिया था फ्लाइट का इंजन

Alaska Airlines अलास्का एयरलाइंस के पायलट ने एक विमान के इंजन को हवा के बीच बंद करने की कोशिश की जिसमें 80 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। 80 यात्रियों के जान को खतरे में डालने का आरोप पायलट पर लगाया गया। जिसके बाद पायलट ने अपने बयान में कहा है कि वह डिप्रेशन के शिकार में है।

एपी, पोर्टलैंड। अलास्का एयरलाइंस के होराइजन फ्लाइट में बैठे 80 यात्रियों की जान तब खतरे में आ गई, जब रविवार को होराइजन एयर फ्लाइट में अतिरिक्त कॉकपिट सीट पर बैठे एक ऑफ-ड्यूटी एयरलाइन पायलट ने इंजन को बंद करने की कोशिश की थी। यह विमान वाशिंगटन से सैन फ्रांसिस्को जा रहा था। इंजन बंद करने के बाद 80 से ज्यादा यात्री के जान को संकट में डालने का आरोप पायलट पर लगाया गया था। जिसके बाद उसने अपने आप को डिप्रेशन  का शिकार बताया है। 

ओरेगॉन में राज्य अभियोजकों ने मंगलवार को अलास्का एयरलाइंस के 44 वर्षीय पायलट जोसेफ डेविड इमर्सन के खिलाफ हत्या के प्रयास के 83 मामले दर्ज किए गए। पोर्टलैंड में मल्टनोमाह काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पायलट जोसेफ डेविड इमर्सन के खिलाफ हत्या के प्रयास, लापरवाही और एक विमान को खतरे में डालने सहित कई आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES