IRCTC Jyotirlinga Yatra Package अगर आप भारत में मौजूद ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करने की बहुत समय से सोच रहे हैं लेकिन प्लान नहीं बना पा रहे तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जिसमें आप कर सकेंगे कई धार्मिक जगहों की सैर। ये पैकेज पूरे 13 दिनों का है जिसमें रहने-खाने से लेकर आने-जाने की टिकट तक शामिल हैं। जानें कैसे करा सकते हैं पैकेज बुक।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Jyotirlinga Yatra Package: अगर आपको धार्मिक यात्राएं पसंद हैं और भारत में मौजूद ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के इच्छुक हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार टूर पैकज। जिसमें आप एक साथ कर सकेंगे कई ज्योर्तिलिंगों की सैर। आईआरसीटीसी का ये पैकेज पूरे 13 दिनों का है, जिसमें रहने, खाने से लेकर आने-जाने की टिकट भी शामिल है और इस पूरे ट्रिप का खर्च जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- BHARAT GAURAV SHIRDI & 8 JYOTIRLINGA YATRA , EX PURNEA COURT
पैकेज की अवधि- 12 रात और 13 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड- द्वारका, नासिक, सोमनाथ, शिरडी, उज्जैन, वाराणसी
कब कर सकेंगे यात्रा- 25 नवंबर 2023 से 7 दिसंबर 2023
मिलेंगी यह सुविधाएं
इन चीज़ों के लिए आपको भरने होंगे पैसे
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
ट्रिप में इकोनॉमी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 21,251 रुपए देने होंगे।
वहीं स्टैंडर्ड क्लास के लिए प्रति व्यक्ति किराया 33,351 रुपए है।
इन धार्मिक जगहों के दर्शन का मिलेगा मौका
उज्जैन- ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग, महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग
सोमनाथ– सोमनाथ ज्योर्तिलिंग
द्वारका– द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योर्तिलिंग
शिरडी– साईं दर्शन, शनि सिंघनापुर मंदिर और गृहनेश्वर ज्योर्तिलिंग और भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग
नासिक– त्रयम्केश्वर ज्योर्तिलिंग
वाराणसी– काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करने के इच्छुक हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।