IT Shares: इन्वेस्टर्स को रिटर्न देने में आगे हैं ये 5 आईटी कंपनियां, 4 साल में लौटाए 3.28 लाख करोड़ रुपये
October 11, 2023
MP Election 2023: केंद्र सरकार पर हमलावर हुए Rahul Gandhi, ‘जातिवार गणना के लिए केंद्र को कर देंगे मजबूर’
October 11, 2023

IRCTC Jyotirlinga Yatra: आईआरसीटीसी का ज्योर्तिलिंग यात्रा पैकेज, बजट में कर सकेंगे कई जगहों के दर्शन

IRCTC Jyotirlinga Yatra Package अगर आप भारत में मौजूद ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करने की बहुत समय से सोच रहे हैं लेकिन प्लान नहीं बना पा रहे तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। जिसमें आप कर सकेंगे कई धार्मिक जगहों की सैर। ये पैकेज पूरे 13 दिनों का है जिसमें रहने-खाने से लेकर आने-जाने की टिकट तक शामिल हैं। जानें कैसे करा सकते हैं पैकेज बुक।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Jyotirlinga Yatra Package: अगर आपको धार्मिक यात्राएं पसंद हैं और भारत में मौजूद ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के इच्छुक हैं, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार टूर पैकज। जिसमें आप एक साथ कर सकेंगे कई ज्योर्तिलिंगों की सैर। आईआरसीटीसी का ये पैकेज पूरे 13 दिनों का है, जिसमें रहने, खाने से लेकर आने-जाने की टिकट भी शामिल है और इस पूरे ट्रिप का खर्च जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।

पैकेज का नाम- BHARAT GAURAV SHIRDI & 8 JYOTIRLINGA YATRA , EX PURNEA COURT

पैकेज की अवधि- 12 रात और 13 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- द्वारका, नासिक, सोमनाथ, शिरडी, उज्जैन, वाराणसी

कब कर सकेंगे यात्रा- 25 नवंबर 2023 से 7 दिसंबर 2023

मिलेंगी यह सुविधाएं

  1. हर एक जगह पर रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  2. इस ट्रिप में सुबह की चाय से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी।
  3. आपको इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

इन चीज़ों के लिए आपको भरने होंगे पैसे

  • किसी जगह पर अगर आप एडवेंचर स्पोर्टस, बोटिंग या मॉन्यूमेंट की सैर करना चाहते हैं, तो इन सबका खर्च आपको देना होगा।
  • खाने का मेन्यू फिक्स रहेगा। अलग से कुछ खाने पर आपको पैसे देने होंगे।
  • लोकल गाइड हायर करते हैं, तो इसके भी पैसे आपको ही देने होंगे।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
ट्रिप में इकोनॉमी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 21,251 रुपए देने होंगे।

वहीं स्टैंडर्ड क्लास के लिए प्रति व्यक्ति किराया 33,351 रुपए है।

इन धार्मिक जगहों के दर्शन का मिलेगा मौका
उज्जैन- ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग, महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग

सोमनाथ– सोमनाथ ज्योर्तिलिंग

द्वारका– द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योर्तिलिंग

शिरडी– साईं दर्शन, शनि सिंघनापुर मंदिर और गृहनेश्वर ज्योर्तिलिंग और भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग

नासिक– त्रयम्केश्वर ज्योर्तिलिंग

वाराणसी– काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करने के इच्छुक हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES