India vs Afghanistan Score Live: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के लाइव अपडेट्स हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
विराट कोहली और नवीन उल हक पर नज़रें
विराट कोहली और नवीन उल हक पर दोनों देशों के फैंस की नज़रें रहने वाली हैं. आईपीएल में हुए विवाद की वजह से ये दोनों खिलाड़ी चर्चा में रहे हैं. आईपीएल विवाद के बाद पहली बार विराट कोहली और नवीन उल हक का आमना सामना होगा.
अफगानिस्तान का स्पिन अटैक है मजबूत
अफगानिस्तान के पास काफी मजबूत स्पिन अटैक है. अटैक की अगुवाई राशिद खान करते हैं. इसके अलावा मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
शुभमन गिल नहीं हैं उपलब्ध
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल डेंगू की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. शुभमन गिल चेन्नई में ही हैं और उन्होंने टीम के साथ दिल्ली ट्रेवल नहीं किया. ईशान किशन के हाथों में ओपनिंग का जिम्मा रहेगा.
टॉप ऑर्डर को करना होगा परफॉर्म
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 2 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता खोलने में नाकाम रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच से पहले टॉप ऑर्डर के पास फॉर्म हासिल करने का अच्छा मौका है.