लेह-लद्दाख की हसीन वादियों की लेना चाहते हैं आनंद, तो इन जगहों को देखना न भूलें
October 9, 2023
Rajasthan Election 2023: BJP का बड़ा दांव, 7 सांसदों को मैदान में उतारा; 41 प्रत्याशियों की सूची जारी
October 9, 2023

IRCTC Odisha Tour Package: नवंबर में बना लें ओडिशा सैंड आर्ट फेस्टिवल का प्लान, IRCTC लेकर आया बजट टूर पैकेज

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Odisha Tour Package: आईआरसीटीसी घूमने वालों के लिए एक बेहद शानदार मौका लेकर आया है, जिसमें आप कर सकते हैं ओडिशा के कई खूबसूरत जगहों की एक साथ सैर। आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ आप नवंबर में उठा पाएंगे। कोच्ची से शुरू होने वाले इस पैकेज में आप इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल का भी हिस्सा बन पाएंगे। पुरी के मशहूर जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर पाएंगे और भी बहुत कुछ खास हैं इस टूर पैकेज में। जान लें यहां इसकी पूरी डिटेल्स। 

पैकेज का नाम- EXPLORE PURI-KONARK-BHUBANESWAR EX KOCHIIsrael Palestine War: इजराइल युद्ध का पड़ेगा असर, बढ़ सकते हैं सोने-चांदी के दाम । Gold Silver Rate

पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- भुवनेश्वर, चिलका लेक, कोणार्क, पुरी

कब कर सकेंगे यात्रा- 30 नवंबर 2023

मिलेगी यह सुविधाएं

1. आने-जाने के लिए फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी।

2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

3. पैकेट में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।

4. कोणार्क डांस फेस्टिवल और इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल की टिकट पैकेज में शामिल होगी।

5. घूमने के लिए व्हीकल की भी सुविधा मिलेगी। 

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 64,150 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 49,950 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 47,350 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 40,250 और बिना बेड के 39,100 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप ओडिशा के मनमोहक खूबसूरती को देखने के साथ वहां के सैंड आर्ट फेस्टिवल को एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES