एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘तेरे नाम’ की शूटिंग के दौरान सलमान बुरे दौर से गुजर रहे थे।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सलमान इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत खाेए हुए लगते थे। इस दौरान उन्होंने अपना पूरा फोकस जिम ट्रेनिंग में लगा दिया था।
फिल्म तेरे नाम में रवि किशन ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था।
घंटों वर्कआउट करते रहते थे सलमान
रवि ने कहा, ‘सलमान बहुत ही कमाल के आदमी हैं। तेरे नाम के दौरान उनका बुरा दौर चल रहा था और मैं उसका गवाह रहा। पर जिस तरह वो वर्क आउट करते थे, जिम में डेढ़ घंटे तक लगे रहते थे।
मैंने उन्हीं से सीखा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, चाहे आप लाइफ में कितने भी दुखी हो, चाहे हर्टब्रेक हुआ हो, बॉडी ब्रेक हो या ब्रेन ब्रेक और चाहे आप शूटिंग करके थक चुके हो.. आपको डेढ़ से दो घंटे वर्क आउट तो करना ही करना है।
लोहा आपका वफादार दोस्त है। सब लोग धोखा दे सकते हैं पर लोहा आपको कभी धोखा नहीं देगा। तो लोहे से प्रेम कर लिया है सलमान खान ने।’
फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस भूमिका चावला ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।
फिल्म में सलमान की बहुत एनर्जी लगी
वहीं जब होस्ट ने पूछा कि क्या उस बुरे दौर में सलमान का ओवर कॉन्फिडेंस कम हो गया था? तो रवि ने कहा, ‘तेरे नाम ने उनकी बहुत एनर्जी ली है। सतीश कौशिक उस फिल्म के डायरेक्टर थे। वो खुद एक्टर थे तो हर सीन खुद करके बताते थे।
पूरी फिल्म के दौरान सलमान बहुत खोए हुए रहते थे। उसका रिजल्ट भी उन्हें कमाल का मिला। ‘तेरे नाम’ उनकी करियर की सबसे फाइनेस्ट परफॉर्मेंस रही।’
यह पहला और आखिरी मौका था जब सलमान ने सतीश कौशिक के निर्देशन में काम किया था।
सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे रवि किशन
फिल्म तेरे नाम में सलमान खान को अपोजिट भूमिका चावला लीड रोल में थीं। यह 1999 में रिलीज हुई तमिल फिल्म सेथु की रीमेक थी। फिल्म में रवि किशन ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था जिसने उनके बॉलीवुड करियर को ब्रेकथ्रू दिया था।
तेरे नाम को आज भी सलमान के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है। फिल्म से उनका लुक बहुत फेमस हुआ था।
भले ही रवि ने इस इंटरव्यू में सलमान के बुरे दौर के पीछे का कारण नहीं बताया पर देखा जाए तो तेरे नाम 2003 में रिलीज हुई थी। इसकी शूटिंग 2002 में चल रही थी और रिपोर्ट्स की मानें तो उसी साल सलमान का एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से ब्रेक अप हुआ था।