सेलेब्स स्पॉटेड:शरद केलकर ने एयरपोर्ट पर जन्मदिन मनाया, ईशा ने पैप से पूछा- आप लोग सोते नहीं हैं, करिश्मा कपूर भी नजर आईं
October 7, 2023
2000 के नोट बदलने का आज आखिरी दिन:कल से सिर्फ RBI ऑफिस में बदले जा सकेंगे, अभी 12 हजार करोड़ की करेंसी आना बाकी
October 7, 2023

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 157 रन का टारगेट दिया:मेहदी हसन मिराज की तीसरी ODI फिफ्टी; 27 ओवर के बाद स्कोर 115/2

अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मैच में बांग्लादेश को 157 रन का टारगेट दिया है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जा रहा है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। 27 ओवर के बाद टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं।

मेहदी हसन मिराज ने अर्धशतकीय पूरा कर लिया है। उन्होंने 58 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। मिराज की ODI करियर की यह तीसरी फिफ्टी है।

बांग्लादेश को दूसरा झटका सातवें ओवर की चौथी गेंद पर लगा। लिट्टन दास 13 रन बनाकर आउट हुए।

वर्ल्ड कप में आज दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

शांतो-मिराज की 50 पार्टनरशिप
पावरप्ले में दोनों ओपनर गंवाने के बाद बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो और मेहदी हसन मिराज ने टीम को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50+ की साझेदारी कर ली है।

पावरप्ले में बांग्लादेश
पावरप्ले में बांग्लादेश की मिली-जुली शुरुआत रही। टीम ने पहले 10 ओवर में 44 रन बनाए लेकिन दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। तंजिद हसन तमीम 5 और लिट्टन दास 13 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

  • पहला: तंजिद हसन – 5 रन: पांचवे ओवर की पहली गेंद पर जादरान ने रनआउट किया। फजलहक फारूकी की गेंद को लिट्टन दास ने पॉइंट की तरफ खेला, तंजिद रन लेने के लिए दौड़े लेकिन रनआउट हो गए।
  • दूसरा: लिट्टन दास – 13 रन: सातवें ओवर की चौथी गेंद पर फजलहक फारूकी ने बोल्ड किया। लिट्टन कवर्स की ओर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंज इनसाइड एज होकर लेग स्टंप पर जा लगी।

अफगानिस्तान की पारी
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 62 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली। अजमतुल्लाह ओमरजई और इब्राहिम जादरान ने 22-22 रन बनाए।

बांग्लादेश की और से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम ने दो विकेट झटके। मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद को एक-एक सफलता मिली।

पावरप्ले में अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत
अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में केवल एक विकेट खोकर 50 रन बनाए। इब्राहिम जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट

  • पहला: इब्राहिम जादरान- 22 रन: 9वें ओवर की दूसरी बॉल जो शाकिब अल हसन ने फेंकी, जादरान इसे स्वीप खेलना चाहते थे, लेकिन नाकाम रहे और डीप स्क्वायर लेग पर तंजिद हसन को कैच थमा बैठे।
  • दूसरा: रहमत शाह- 18 रन: 16वें ओवर की पहली बॉल जो शाकिब अल हसन ने फेंकी, शाह इसे सिली मिड-ऑफ पर लिटन दास को कैच दे दिए।
  • तीसरा: हशमतुल्लाह शहीदी – 18 रन: 25वें ओवर की चौथी बॉल मेहदी हसन मिराज ने की। हशमतुल्लाह शहीदी ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन मिड-ऑन पर तौहीद हृदॉय को कैच दे बैठे।
  • चौथा: रहमानुल्लाह गुरबाज – 47 रन: 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर मुस्तफिजुर रहमान ने गुरबाज तौहीद हृदॉय कस हाथों कैच कराया।
  • पांचवां: नजीबुल्लाह जादरान- 5 रन: 29वें ओवर की चौथी बॉल शाकिब अल हसन ने फेंकी। गेंद जादरान के बाहरी किनारे पर लगी और वो बोल्ड हो गए।
  • छठा: मोहम्मद नबी- 6 रन: 30वें ओवर की आखिरी गेंद तस्कीन अहमद ने लेंथ बॉल फेंकी। मोहम्मद नबी इसे पढ़ने में नाकाम रहे और बोल्ड हो गए।
  • सातवां: राशिद खान-9 रन: 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया। लेंथ बॉल को राशिद लेग साइड पर मारना चाहते थे लेकिन गेंद इनसाइड एज लेकर स्टंप्स में घुस में गई।
  • आठवां: अजमतुल्लाह ओमरजई – 22 रन: 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने बोल्ड किया। ओमरजई ड्राइव करने की कोशिश में बोल्ड हो गए।
  • नौवां: मुजीब उर रहमान -1 रन: 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। फुल लेंथ बॉल पर मुजीब बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा स्टंप्स में जा लगी।
  • दसवां: नवीन-उल-हक- 0 रन: 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने तौहीद हृदॉय के हाथों कैच कराया। नवीन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप मिड-विकेट पर खड़े तौहीद को कैच थमा बैठे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान),
 रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच के फोटो

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया।

मैच के दौरान बांग्लादेश के दर्शक।

मैच के दौरान बांग्लादेश के दर्शक।

हेड-टु-हेड में बांग्लादेश आगे
अफगानिस्तान और बांग्लादेश ​​​​​​के बीच वनडे वर्ल्ड कप में 2015 और 2019 में 2 मुकाबले खेले गए। दोनों में बांग्लादेश जीता। दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 15 वनडे खेले जा चुके हैं। बांग्लादेश ने 9 और अफगानिस्तान ने 6 मैच जीते।

दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप में आमने-सामने हुई थीं। तब बांग्लादेश को 89 रन से जीत मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES