भारत को आज एशियाड शूटिंग में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर:टूर्नामेंट के छठे दिन टेनिस में सिल्वर समेत 6 मेडल; अब तक कुल 31 पदक
September 29, 2023
एशियन पेंट्स के नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अश्विन दानी का निधन:79 साल की उम्र में ली आखिरी सांस,
September 29, 2023

वर्ल्ड कप सीरीज, पार्ट-4:भारत के पास होम एडवांटेज, ऑस्ट्रेलिया का ट्रैक रिकॉर्ड और इंग्लैंड की स्ट्रैटिजी दमदार

वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच आज से शुरू हो रहे हैं। टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले 5 अक्टूबर से खेले जाएंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी 10 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 3 भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खिताब जीतने की सबसे मजबूत दावेदार टीमें मानी जा रही हैं।

इन टीमों की दावेदारी को पुख्ता बनाने वाले टॉप फैक्टर्स को इस स्टोरी में डिकोड करने की कोशिश करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया: 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन, 73% वर्ल्ड कप मैच जीतती है टीम
ICC वनडे रैंकिंग में अभी नंबर-3 पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन है। ICC के किसी भी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया सबसे खतरनाक रहती है। उनके नाम टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी है।

4 फैक्टर्स जो ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट बना रहे…

फैक्टर-1: 28 साल से लगातार नॉकआउट खेल रही टीम
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1996 से लगातार वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंच रही ही। 1996 में टीम ने फाइनल खेला था। 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब की हैट्रिक जमाई। 2011 में ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में भारत से हार झेलनी पड़ी । 2015 में टीम एक बार फिर चैंपियन बनी। 2019 वर्ल्ड कप में भी कंगारुओं ने सेमीफाइनल खेला।

फैक्टर-2: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम है। टीम ने सबसे ज्यादा 94 मुकाबले खेले और सबसे ज्यादा 69 में जीत भी दर्ज की। 73.40% का जीत परसेंटेज किसी भी वर्ल्ड कप टीम में सबसे बेस्ट है। 1999 से 2011 तक तो टीम लगातार 34 मैचों में अजेय रही थी। इस दौरान एक-एक मुकाबला टाई और बेनतीजा भी था।

फैक्टर-3: भारत में सबसे ज्यादा अनुभवी विदेशी टीम
विदेशी टीमों में ऑस्ट्रेलिया ने ही 2019 के बाद से भारत में सबसे ज्यादा 14 वनडे खेले। 7 में टीम को जीत और 7 में ही हार मिली। वर्ल्ड कप में शामिल 9 विदेशी टीमों में ऑस्ट्रेलिया का 50% जीत परसेंटेज बेस्ट है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें इस दौरान भारत में 2 मैच भी नहीं जीत सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES