नाक की सर्जरी से बिगड़ा था प्रियंका चोपड़ा का चेहरा:अनिल शर्मा बोले- वो रोते हुए मुझसे मिलने आई थीं,
September 29, 2023
भारत को आज एशियाड शूटिंग में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर:टूर्नामेंट के छठे दिन टेनिस में सिल्वर समेत 6 मेडल; अब तक कुल 31 पदक
September 29, 2023

तमिल एक्टर विशाल ने सेंसर बोर्ड पर लगाए आरोप:6.5 लाख रुपए लेकर फिल्म ‘मार्क एंटनी’ का हिंदी वर्जन पास किया

तमिल एक्टर विशाल ने CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) मुंबई के अफसरों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। विशाल की फिल्म ‘मार्क एंटनी’ 15 सितंबर को ही रिलीज हुई है। ये तमिल भाषा की साइंस फिक्शन फिल्म है।

उनका आरोप है कि इसी फिल्म के हिंदी वर्जन को सेंसर से पास करवाने के लिए उन्हें अफसरों को 6.5 लाख रुपए की रिश्वत देनी पड़ी। विशाल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर ये सारे आरोप लगाए हैं।

विशाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी।

विशाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी।

मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था- विशाल
गुरुवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि CBFC के मुंबई ऑफिस में बैठे अफसरों ने उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी वर्जन का सेंसर सर्टिफिकेट पास करने के लिए 6.5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।

विशाल ने कहा कि उनके पास इसके आलवा कोई और ऑप्शन नहीं था क्योंकि इस फिल्म पर काफी कुछ दांव पर लगा है।

फिल्म मार्क एंटनी का पोस्टर।

फिल्म मार्क एंटनी का पोस्टर।

बोले- असल जिंदगी में करप्शन पचाया नहीं जा सकता
वीडियो अपलोड करते हुए विशाल ने लिखा, ‘सिल्वर स्क्रीन पर करप्शन दिखाया जाना ठीक है पर असल जिंदगी में इसे पचाया नहीं जा सकता। खासतौर पर गर्वमेंट ऑफिस में, और इससे भी बुरा हो रहा है CBFC मुंबई ऑफिस में।

मुझे अपनी फिल्म मार्क एंटनी के हिंदी वर्जन के लिए दो ट्रांजेक्शन में 6.5 लाख रुपए देने पड़े। इसमें से 3 लाख रुपए मैंने फिल्म की स्क्रीनिंग और साढ़े 3 लाख रुपए सर्टिफिकेट के लिए दिए।

मेहनत से कमाया गया पैसा करप्शन में चला गया: विशाल
विशाल ने आगे कहा, ‘मैं ऐसा अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरे प्रोड्यूसर्स के लिए कर रहा हूं। मेरा मेहनत से कमाया गया पैसा करप्शन में चला गया? बिल्कुल नहीं.. यहां मैं सारे एविडेंस शेयर कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि हमेशा की तरह सत्य की जीत होगी।’

पीएम मोदी और महाराष्ट्र सीएम से एक्शन लेने की अपील की
वीडियो में विशाल ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और देश के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से भी एक्शन लेने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने उन अकाउंट्स की डिटेल भी अपलोड की हैं जिसमें उन्होंने अलग-अलग 3 और साढ़े 3 लाख रुपए जमा किए हैं।

साउथ में अच्छा परफॉर्म कर रही है फिल्म
तमिल फिल्म ‘मार्क एंटनी’ साइंस-फिक्शन जोनर की फिल्म है जिसमें विशाल डबल रोल में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके अलावा SJ सूर्या, रितु वर्मा और सुनील समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म साउथ में अच्छा परफॉर्म कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES