Prayagraj News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के पत‍ि आशीष की गाड़ी प्रयागराज के मीरजापुर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त
September 27, 2023
बांका में बोर्ड देखकर भड़क उठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; अंग्रेजी पर लगा दी DM की क्लास,
September 27, 2023

Parineeti Chopra ने शादी में राघव चड्ढा को दिया खास सरप्राइज, रोमांटिक अंदाज देख फैंस भी हैरान

Parineeti Chopra-Raghav Chadha परिणीति चोपड़ा भी प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ की लीग में शामिल हो चुकी हैं। 24 सितंबर को उन्होंने धूमधाम से आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी की। शादी के दौरान परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग अपनी मोहब्बत का खुलकर इकरार किया। उन्होंने वेडिंग में राघव चड्ढा को एक बेहद खास सरप्राइज दिया।

HIGHLIGHTS

  1. परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा को दिया खास सरप्राइज
  2. एक्ट्रेस ने राघव संग अपनी शादी के पलों को ऐसे बनाया यादगार
  3. 24 सितंबर को एक-दूजे के हमसफर बने राघव- परिणीति

नई दिल्ली, जेएनएन। Parineeti Chopra-Raghav Chadha: ‘इश्कजादे’ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में सात-फेरे लिए। इस कपल की शादी के बाद अब उनकी शादी के फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ढोल-नगाड़ों के बीच राघव चड्ढा के डांस से लेकर, परिणीति के पिता द्वारा की गयी रस्मों के कई खूबसूरत वीडियो वायरल हुए। परिणीति ने आम आदमी पार्टी(AAP)के नेता राघव चड्ढा के लिए अपने प्यार को व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस बीच ही परिणीति ने शादी के दौरान अपने पति राघव चड्ढा को ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे सुनकर फैंस भी एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

मिशन रानीगंज’ एक्ट्रेस परिणीति ने अपने पति राघव चड्ढा का नाम अपनी शादी की दुनरी पर गुदवाया। इसके अलावा उन्होंने अपने कलीरों में भी अपनी और राघव चड्ढा के प्यार की कहानी को पिरोया। परिणीति चोपड़ा एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और उन्होंने अपनी सिंगिंग की कला अपनी शादी में भी दिखाई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राघव-परिणीति की शादी में जो ‘ओ पिया’ गाना बैकग्राउंड में बजाया गया, उसे खुद परिणीति ने अपनी आवाज में गाया था। परिणीति ने ये गाना खास अपनी वेडिंग के लिए तैयार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES