बांका में बोर्ड देखकर भड़क उठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; अंग्रेजी पर लगा दी DM की क्लास,
September 27, 2023
राहुल गांधी ने शेयर किया कुलियों से बातचीत का वीडियो, ‘रिकॉर्ड बेरोजगारी’, ‘कमरतोड़’ महंगाई पर उठाए सवाल
September 27, 2023

Asian Games 2023: नेपाल की T20I क्रिकेट में रिकॉर्ड जीत से मची सनसनी, पलट गया इतिहास

नेपाल क्रिकेट टीम ने बुधवार को एशिया कप 2023 में मंगोलिया को 273 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया है। नेपाल ने हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स में 315 रन बनाने के बाद मंगोलिया को केवल 41 रन पर ऑलआउट कर दिया।

HIGHLIGHTS

  1. नेपाल ने मंगोलिया को 273 रन के विशाल अंतर से मात दी
  2. नेपाल के 315 रन के जवाब में मंगोलिया की टीम 41 रन पर ढेर हुई
  3. नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। कुशल मल्‍ला (137*) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (52*) की तूफानी पारियों की बदौलत नेपाल ने बुधवार को हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में मंगोलिया को 273 रन के विशाल अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।

नेपाल ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में 41 रन बनाकर ऑलआउट हुई। नेपाल ने अपनी जीत के साथ रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख डाला। नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया।

T20I में रन के अंतर से टॉप-5 सबसे बड़ी जीत

  • नेपाल – 273 रन बनाम मंगोलिया
  • चेक गणराज्‍य – 257 रन बनाम तुर्की
  • कनाडा – 208 रन बनाम पनामा
  • तनजानिया – 184 रन बनाम कैमरून
  • मलेशिया – 184 रन बनाम म्‍यांमार

मंगोलिया की पारी का हाल

ADVERTISING

316 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम कभी मैच में टक्‍कर देती हुई नजर नहीं आई। मंगोलिया का केवल एक बल्‍लेबाज दवासुरेन जम्‍यानसुरेन (10) ही दहाई संख्‍या में रन बना सके। इसके अलावा उसके बल्‍लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम केवल 41 रन पर ढेर हो गई।

नेपाल की तरफ से 23 रन एक्‍स्‍ट्रा के आए। नेपाल की तरफ से करण केसी, अबिनाश बोहरा और संदीप लामिछाने ने दो-दो विकेट लिए। सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल भुर्तेल के खाते में एक-एक विकेट आया।

नेपाल की पारी का हाल

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी नेपाल की तरफ से कुशल भुर्तेल (19) और आसिफ शेख (16) ने 42 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद कुशल मल्‍ला (137*) और कप्‍तान रोहित पौड़ेल (61) ने तीसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की। पौड़ेल ने 27 गेंदों में दो चौके और छह छक्‍के की मदद से 61 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES