Farrey New Poster बॉलीवुड के दबंग Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर-3 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि इस बीच ही उन्होंने अपनी भांजी अलीजेह की डेब्यू फिल्म फर्रे की घोषणा की थी। कल इस फिल्म का टीजर आउट हुआ था अब हाल ही में सलमान खान ने अपने शैतानों की टोली से फैंस को इंट्रोड्यूज करवाते हुए पोस्टर रिलीज किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Farrey New Poster: बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान अब तक कई नए चेहरों को लॉन्च कर चुके हैं। सोनाक्षी सिन्हा से लेकर जरीन खान, डेजी शाह और प्रनूतन बहल सहित कई एक्ट्रेसेज को सलमान खान ने इंडस्ट्री में खुद की अभिनय कला को प्रूफ करने का मौका दिया।
अब हाल ही में सलमान खान ने एक और बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। वह अपनी भांजी अलीजेह को हिंदी फिल्म सिनेमा की दुनिया से परिचित करवाने जा रहे हैं। अलीजेह की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ के टीजर के बाद अब सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है।MP में BJP की 150 से ज्यादा सीटें तय- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा |
अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री की बेटी ‘अलीजेह’ की फिल्म ‘फर्रे’ का पहला पोस्टर आउट हो चुका है। जिसे खुद सलमान खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्टर में चार लोग नजर आ रहे हैं। पोस्टर में कुछ बुक्स हैं, क्लास रूम सेटअप है और बोर्ड है।
जो कॉलेज लाइफ को दर्शाता है। इस पोस्टर में सलमान खान की भांजी अलीजेह के अलावा साहिल मेहता, जेयन और प्रसन्ना बिष्ट भी क्लासरूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।