दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों के गहने चोरी, स्ट्रांग रूम की दीवार काट दुकान में घुसे थे चोर
September 26, 2023
IND vs AUS 3rd ODI: बारिश करेगी तीसरे वनडे मैच का मजा किरकिरा? जानें राजकोट में कैसा रहेगा मौसम का हाल
September 26, 2023

Delhi Liquor Scam: ED ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- BRS नेता कविता को 20 नवंबर तक नहीं करेगा तलब

दिल्ली शराब घोटाले में घिरी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की ED के सामने पेशी को लेकर जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में के. कविता को 20 नवंबर तक तलब नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने कविता की याचिका पर सुनवाई को अगली तारीख तक टाल दिया है।

HIGHLIGHTS

  1. के. कविता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में ED ने दिया जवाब।
  2. BRS नेता के. कविता को 20 नवंबर तक तलब नहीं करेगी ED।
  3. दिल्ली शराब घोटाले में घिरी हैं के. कविता।

नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली शराब घोटाले में घिरी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की ED के सामने पेशी को लेकर जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में के. कविता को 20 नवंबर तक तलब नहीं किया जाएगा।

ED ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

ED ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि जांच एजेंसी उन्हें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में तब तक तलब नहीं करेगी, जब तक कोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं कर लेती है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने ED की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा कि इस बीच उन्हें न बुलाया जाए

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने पीठ को दिया आश्वासन

हालांकि, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने पीठ को आश्वासन दिया कि बीआरएस नेता के. कविता को 20 नवंबर तक पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट ने कविता की याचिका पर सुनवाई को अगली तारीख तक टाल दिया है।

ED के समन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

दरअसल, बीआरएस नेता के. कविता द्वारा ED के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इससे पहले ईडी ने के. कविता को 15 सितंबर को पेश होने के लिए एक समन भेजा था। हालांकि, इस पर ईडी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए जारी किए गए समन को 10 दिनों के लिए बढ़ाया जाएगा।

ED ने के. कविता को भेजा था समन

ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को 4 सितंबर को समन जारी किया था। ED ने 15 सितंबर को एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने को कहा था। इसे लेकर ही के. कविता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

क्या है याचिका?

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत उन्हें नोटिस या समन के माध्यम से बुलाने से रोकने के निर्देश दिए जाएं। इसके साथ ही आवेदन में उन्होंने 4 सितंबर के समन और उससे संबंधित सभी दंडात्मक निर्देशों पर रोक लगाने की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES