Katrina Kaif Brand Ambassador बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्मी दुनिया में तो धमाल मचा ही रही हैं। अब इंटरनेशनल मंच पर भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस को एक इंटरनेशनल ब्रांड की एंबेसडर बनाया गया है। वह जपानी कंपनी यूनीक्लो की पहली इंडियन ब्रांड एंबेसडर हैं। कटरीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif Brand Ambassador of Uniqlo: हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के बाद इंटरनेशनल मंच पर बड़ी सफलता हासिल की है। वह जपानी कंपनी ‘यूनीक्लो’ की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। कटरीना पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जो इस ब्रांड की एंबेसडर बनेंगी।
दीपिका पादुकोण लूई विटॉन और Levi’s समेत कई इंटरनेशनल ब्रांड की एंबेसडर हैं। aliahattको भी कुछ समय पहले Gucci का ब्रांड एंबेसडर बना गया है। अब इंटरनेशनल मंच पर धमाल मचाने की बारी कटरीना कैफ की है। कटरीना फेमस क्लोदिंग ब्रांड ‘यूनीक्लो‘ (Uniqlo) का फेस बन गई हैं।