Asian Games 2023, IND-W vs SL-W final :एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है। आज दूसरे दिन भारत विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेगा। याद हो कि भारत के कुल 655 प्लेयर्स 41 खेलों में देश को मेडल दिलाने के लिए अपनी जी-जान लगाने को तैयार हैं। भारतीय महिला क्रिकेट आज फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। भारत के पास महिला क्रिकेट सहित कई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का शानदार मौका है।
Asian Games 2023 Day 2nd Live updates: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत के पास सोमवार को कई स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका का सामना करेगी। भारतीय एथलीट्स टेनिस और वुशू में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत के पास शूटिंग की विभिन्न श्रेणियों में मेडल जीतने का मौका है। रोइंग में भारत ने रविवार को दमदार प्रदर्शन किया और थंजम प्रिया देवी व रुकमणि के पास डब्ल्यू8+ फाइनल में मेडल जीतने का मौका होगा।