कनाडा से बढ़ते तनाव का असर दोनों देश के बीच होने वाले व्यापारिक रिश्तों पर भी हो सकता है। कनाडा से भारत बड़ी मात्रा में मसूर दाल आती है लेकिन पिछले कुछ सालों से आस्ट्रेलिया से सप्लाई बढ़ी है। इसके अलावा रूस-अमेरिका से अब मसूर दाल आयात होने लगा है। जानकारों के अनुसार अगर रोक लगी तो भारत में दाल की किल्लत नहीं होगी न ही दाम बहुत ज्यादा बढ़ेंगे।