साइंस ऑफ क्रिकेट:जानिए गेंदबाज की रफ्तार के साइंस को; कैसे फास्ट बॉलिंग में काम करती है काइनेटिक लिंकिंग
September 21, 2023
न्यूरालिंक डिवाइस से पैरालिसिस का मरीज भी चल-फिर सकेगा:कंपनी को ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट की मंजूरी, रोबोट ब्रेन में चिप लगाएगा
September 21, 2023

रोइंग में पुरुष टीम फाइनल में पहुंची:लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट- अरविंद सिंह रेपेचेप राउंड में रहे टॉप पर

रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने रेपेचेप राउंड में 6.55.78 का समय लेकर टॉप पर रहे। अब वे 24 सितंबर को फाइनल में हिस्सा लेंगे। एशियन गेम्स चीन के हांगझू में अधिकारिक रूप से 23 सितंबर से शुरू होगा और 8 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं कई इवेंट के क्वालिफाइंग 19 सितंबर से शुरू हो चुका है।

वॉलीबॉल में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में किया उलटफेर
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने एशियन गेम्स में बड़ा उलटफेर किया है। भारतीय टीम ने 3 बार की गोल्ड मेडलिस्ट साउथ कोरिया को 3-2 से हराया। यह पिछले 10 साल में भारत की साउथ कोरिया पर पहली जीत है। टीम की मौजूदा रैंकिंग 73 है, जबकि कोरिया 27वें नंबर की टीम हैं। कोरिया एशियाड के 3 गोल्ड मेडल जीते हैं। टीम पिछले सीजन में रनरअप रही थी।

भारत ने ग्रुप-सी के मुकाबले में साउथ कोरिया पर 3-2 की रोमांचक जीत दर्ज की।

भारत ने ग्रुप-सी के मुकाबले में साउथ कोरिया पर 3-2 की रोमांचक जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES