राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा:कांग्रेस सांसद ने आपत्ति जताई; PM ने लोकसभा में सभी सांसदों को शुक्रिया कहा
September 21, 2023
यूक्रेन को हथियार नहीं देगा पोलैंड:जेलेंस्की बोले- कुछ देश साथ देने का सिर्फ दिखावा कर रहे; दोनों देशों में अनाज एक्सपोर्ट पर विवाद
September 21, 2023

राहुल ने कुली की यूनिफॉर्म पहनी, सिर पर सामान उठाया:आनंद विहार ISBT पहुंचकर कुलियों से मिले, उनकी परेशानियां पूछीं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार ISBT पहुंचे और कुलियों से मिले। यहां उन्होंने कुली की लाल यूनिफॉर्म पहनी और बैज भी लगाया। इसके बाद उन्होंने सिर पर सामान उठाया। इस दौरान उनके साथ मौजूद कुली राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। राहुल ने इसके बाद कुलियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा।

आनंद विहार ISBT पर कुलियों की बात सुनते राहुल गांधी।

आनंद विहार ISBT पर कुलियों की बात सुनते राहुल गांधी।

इसे लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया- ‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है…’

देखें इस मुलाकात के फोटोज…

कुलियों के बीच बैठकर उनसे बातें करते राहुल गांधी।

कुलियों के बीच बैठकर उनसे बातें करते राहुल गांधी।

कुली की यूनिफॉर्म वाली लाल शर्ट पहनते राहुल गांधी।

कुली की यूनिफॉर्म वाली लाल शर्ट पहनते राहुल गांधी।

राहुल ने लाल शर्ट के ऊपर बैज (बिल्ला) भी लगाया।

राहुल ने लाल शर्ट के ऊपर बैज (बिल्ला) भी लगाया।

इसके बाद राहुल ने ब्लू कलर का सूटकेस अपने सिर पर उठाया।

इसके बाद राहुल ने ब्लू कलर का सूटकेस अपने सिर पर उठाया।

वे कुलियों के रूम में भी पहुंचे और उसका जायजा लिया।

वे कुलियों के रूम में भी पहुंचे और उसका जायजा लिया।

आनंद विहार ISBT पर कुलियों के साथ सेल्फी लेते राहुल गांधी।

आनंद विहार ISBT पर कुलियों के साथ सेल्फी लेते राहुल गांधी।

लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियां सुन रहे राहुल
पिछले कुछ समय से राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर उनसे उनकी परेशानियों के बारे में बात कर रहे हैं। नीचे सिलसिलेवार पढ़िए वे कब-कब लोगों के बीच पहुंचे…

1 अगस्त: सुबह 4 बजे आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे

आजादपुर मंडी में राहुल ने सब्जियों और फलों के बढ़ते दामों को लेकर विक्रेताओं की परेशानियां पूछीं।

आजादपुर मंडी में राहुल ने सब्जियों और फलों के बढ़ते दामों को लेकर विक्रेताओं की परेशानियां पूछीं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1 अगस्त को अलसुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने सब्जियों-फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याएं पूछीं इस दौरान दुकानदार उन्हें घेरे दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES