हरियाणा ग्रुप-D भर्ती एग्जाम का शेड्यूल जारी:21-22 अक्टूबर को दो सत्र में परीक्षा; पेपर के लिए कैंडिडेट को मिलेगा 1 घंटा 45 मिनट
September 21, 2023
गणेश जी के अवतार और उनसे जुड़ी खास बातें:मोहासुर को खत्म करने के लिए गणेश जी ने लिया था महोदर अवतार,
September 21, 2023

दूर्वा अष्टमी 22 को:इस दिन दूब से की जाती है गणेशजी की विशेष पूजा, सबसे पहले कश्यप ऋषि ने गणपति को चढ़ाई थी दूर्वा

गणेश चतुर्थी के 4 दिन दूर्वाष्टमी व्रत होता है। जो कि भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर होगा। इस बार ये 22 सितंबर को किया जाएगा। इस दिन दूर्वा चढ़ाकर गणेशजी की विशेष पूजा करनी चाहिए।

मान्यता है कि इस दिन दूर्वा से गणेश पूजा करने से हर तरह की परेशानियां दूर होती हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। पुराणों में कथा है। जिसके मुताबिक गणेशजी ने अलनासुर राक्षस को मारा और उसके बाद से उन्हें दूर्वा चढ़ाई। तब से परंपरा चली आ रही है।

गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने के पीछे अनलासुर नाम के असुर से जुड़ी कथा है। कथा के मुताबिक अनलासुर के आतंक की वजह से सभी देवता और पृथ्वी के सभी इंसान बहुत परेशान हो गए थे।

देवराज इंद्र, अन्य देवता और प्रमुख ऋषि-मुनि महादेव के पास पहुंचे। शिवजी ने कहा कि ये काम सिर्फ गणेश ही कर सकते हैं। इसके बाद सभी देवता और ऋषि-मुनि भगवान गणेश के पास पहुंचे।

देवताओं की प्रार्थना सुनकर गणपति अनलासुर से युद्ध करने पहुंचे। काफी समय तक अनलासुर पराजित ही नहीं हो रहा था, तब भगवान गणेश ने उसे पकड़कर निगल लिया। इसके बाद गणेश जी के पेट में बहुत जलन होने लगी।

जब कश्यप ऋषि ने दूर्वा की 21 गांठें बनाकर गणेश जी को खाने के लिए दी। जैसे ही उन्होंने दूर्वा खाई, उनके पेट की जलन शांत हो गई। तभी से भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाने की परंपरा शुरू हो गई।

दूर्वा के बिना अधूरे हैं कर्मकांड और मांगलिक काम
हिन्दू संस्कारों और कर्मकाण्ड में इसका उपयोग खासतौर से किया जाता है। हिन्दू मान्यताओं में दूर्वा घास प्रथम पूजनीय भगवान श्रीगणेश को बहुत प्रिय है। इसलिए किसी भी तरह की पूजा और हर तरह के मांगलिक कामों में दूर्वा को सबसे पहले लिया जाता है।

इस पवित्र घास के बिना, गृह प्रवेश, मुंडन और विवाह सहित अन्य मांगलिक काम अधूरे माने जाते हैं। भगवान गणेश की पूजा में दो, तीन या पाँच दूर्वा अर्पण करने का विधान तंत्र शास्त्र में मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES