न्यूरालिंक डिवाइस से पैरालिसिस का मरीज भी चल-फिर सकेगा:कंपनी को ट्रायल के लिए रिक्रूटमेंट की मंजूरी, रोबोट ब्रेन में चिप लगाएगा
September 21, 2023
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा:कांग्रेस सांसद ने आपत्ति जताई; PM ने लोकसभा में सभी सांसदों को शुक्रिया कहा
September 21, 2023

अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक अनवील:3 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ने का दावा, कावासाकी निंजा 400 से मुकाबला

इटालियन बाइक मेकर कंपनी अप्रिलिया ने आज (20 सितंबर) भारत में एंट्री लेवल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल अनवील की। कंपनी का दावा है कि बाइक 0 से 60 की स्पीड सिर्फ 12 सेकेंड में पकड़ सकती है। मिडिल-वेट स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 400 से होगा, जो 5.19 लाख रुपए से 5.24 लाख रुपए के बीच आती है।

बाइक की प्री-बुकिंग शुरू
इसका प्रोडक्शन आने वाले समय में महाराष्ट्र में पियाजियो इंडिया के बारामती प्लांट में किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने बाइक की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.25 से 4.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है। फिलहाल, कंपनी ने बाइक के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।

अप्रिलिया RS 457 : डिजाइन
अप्रिलिया आरएस 457 का डिजाइन शार्प और बेहद अट्रेक्टिव है। यह फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है, जिसका डिजाइन कंपनी की दूसरी स्पोर्ट्स बाइकों RS 660 और RSV4 से मिलता-जुलता है।

इसके फ्रंट में एक तेज टस्क-शेप का LED DRL सेटअप और LED हेडलैम्प की एक जोड़ी भी मिलती है। इसमें हाफ हैंडलबार और बैकलिट कंट्रोल भी दिया गया है। हैंडलबार में एल्यूमीनियम के सिल्वर फिनीश स्विंगआर्म दिए मिलते हैं।

बाइक में 5 इंच की TFT कलर स्क्रीन दी गई है, जो स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, जीपीएस, फ्यूल गेज, साइड स्टैंड स्टेटस और इंजन वॉर्निंग लाइट शो करता है। इसके किनारे पर सिल्वर-फिनिश एल्यूमीनियम फ्रेम देख सकते हैं। इसमें LED ब्रेक लैंप और इंडिकेटर्स के साथ एक शार्प टेल-एंड दिया गया है।

अप्रिलिया RS 457 : इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन डिपार्टमेंट की बात करें तो अप्रिलिया RS 457 में डुअल कैमशाफ्ट के साथ 4-वॉल्व ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 47 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। पावर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए डिलीवर किया जाता है। मोटरसाइकिल का वजन 159 kg है।

अप्रिलिया RS 457 : सस्पेंशन और ब्रेकिंग
RS 457 में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ 41 mm के USD फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ एक मोनोशॉक अबजॉर्बर दिया गया है।

ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है, जो फ्रंट व्हील में 320 mm डिस्क और रियर व्हील में 220 mm के डिस्क ब्रेक से लैस है। इसके फ्रंट में 110/70 सेक्शन टायर और रियर में 150/60 सेक्शन टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES