आज से सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO में 22 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। कंपनी इस IPO के जरिए ₹730 करोड़ जुटाना चाहती है। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹366-₹385 तय किया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 38 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹385 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,630 इन्वेस्ट करने होंगे।
मैक्सिमम 494 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹190,190 खर्च करने होंगे।
RR काबेल का शेयर 14% प्रीमियम के साथ मार्केट में लिस्ट
RR काबेल की शेयर बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है। NSE पर कंपनी का शेयर 14% प्रीमियम के साथ 1,180 रुपए पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 13.91% प्रीमियम के साथ 1,179 रुपए पर हुई है, इसका इश्यू प्राइस 1,035 रुपए प्रति शेयर था। ये सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 18.69 गुना भरा था।