18 अक्टूबर तक सूर्य कन्या राशि में:मंगल के साथ बना सूर्य का योग; मेष, वृश्चिक और धनु राशि के लिए लाभदायक रहेगा आने वाला समय
September 20, 2023
बिग बॉस 17 में शामिल होने पर बोले शीजान खान:कहा- ऐसे शो में कोई बुराई नहीं लेकिन इस वक्त खुद को वहां नहीं देखता हूं
September 20, 2023

गणेश चतुर्थी 2023:दीपिका सिंह, ऋत्विक धनजानी, राकेश बापट समेत कई टीवी सेलेब्स ने घर पर बनाई इको-फ्रेंडली गणपति

पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी महसूस करते हुए टेलीविजन जगत की कई हस्तियां हैं, जो अपने इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा की मूर्तियां खुद बनाते और तराशते हैं। इस साल भी दीपिका सिंह, राकेश बापट, ऋत्विक धनजानी, स्मृति कालरा समेत कई अन्य हस्तियों ने अपने हिसाब से मूर्तियां बनाई हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, इन सेलेब्स ने इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा की मूर्तियां बनाने का अनुभव साझा किया। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने:

पिछले तीन साल से मैं घर पर इको-फ्रेंडली गणपति बना रही हूं: इशिता दत्ता
“पिछले तीन साल से मैं घर पर इको-फ्रेंडली गणपति बना रही हूं। इस साल गणेश चतुर्थी मेरे बेटे वायु के लिए खास होगी और मैं गणेश जी का एक छोटा वर्जन बनाने की सोच रही हूं। इको-फ्रेंडली गणपति बनाना काफी बेहतर है क्योंकि आप घर पर ही विसर्जन कर सकते हैं।”

मैंने पहली बार इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई: स्मृति कालरा
“मैं वाकई में गणपति की मूर्ति घर पर बनाने के इस प्रोसेस को खूब एन्जॉय करती हूं। मूर्ति बनाना, उसे सजाना, उस मूर्ति की स्थापना करना और फिर उसे पानी में विसर्जित करना, ये पूरा प्रोसेस मुझे बहुत अच्छी फीलिंग देता है। मैंने पहली बार इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई है और इसका अनुभव इतना अच्छा रहा कि अब मैं इसे हर साल बनाऊंगी। खुद के हाथों से बनी मूर्ति को पूजना एक बहुत ही खास और अनोखा अनुभव होता है।”

परिवार के सदस्यों को शामिल करके बनाई मूर्ति: दीपिका सिंह
“कुछ दिन पहले मुझे अपने ओडिसी डांस टीचर से इको फ्रेंडली तरीके से गणपति बनाने की वर्कशॉप के बारे में पता चला। वर्कशॉप उस स्टूडियो में हुई थी जहां हम अपना डांस प्रैक्टिस करते हैं। टीचर ने हमें बताया कि ‘अनेरी शेठ’ जो एक लोकप्रिय मोहिनी अट्टम क्लासिकल डांसर हैं, हमें मिट्टी से गणपति बनाना सिखाएंगी। इसलिए मैंने सोचा कि गणपति की बुकिंग करने के बजाय, क्यों न इसे बच्चों और परिवार के सदस्यों को शामिल करके बनाया जाए। यह मजेदार होगा। यकीन मानिए छोटे बच्चों सहित हर किसी ने इसे बनाने का भरपूर आनंद लिया। हमने इसे प्यार और एकता से बनाया है। तकरीबन दो घंटे लगे मूर्ति बनाने में और इसका अनुभव शानदार रहा।”

तकरीबन 20 सालों से गणपति जी की मूर्ति बनाते आ रहा हूं: राकेश बापट
“दरअसल, गणेश की मूर्ति बनाने की कला थेरेप्यूटिक्स है, यह मुझे पूरी तरह से एक अलग दायरे में ले जाती है। मुझे त्यौहार के आसपास की पॉजिटिव वाइव बेहद पसंद है। मैं तकरीबन 20 सालों से गणपति जी की मूर्ति बनाते आ रहा हूं और यकीन मानिये, हर साल का अनुभव पिछली बार से अलग होता है। इस साल मुझे दुबई शूट के लिए निकलना था इसलिए तीन-चार दिनों में इसे बनाकर तैयार कर लिया।”

एक स्क्रैप से गणपति की मूर्तियां बनाना मेरे लिए सबसे सुंदर अनुभव: ऋत्विक धनजानी
“एक स्क्रैप से गणपति की मूर्तियां बनाना मेरे लिए सबसे सुंदर और रोचक अनुभवों में से एक रहा है। मैं पिछले कई सालों से इस त्योहार का जश्न मनाते आ रहा हूं और बप्पा को घर ला रहा हूं। वही इको-फ्रेंडली मूर्ति पिछले पांच या छह सालों से बना रहा हूं। दरअसल, मुझे एहसास हुआ कि हम वास्तव में अपने त्योहारों के प्रति लापरवाह होकर कितना प्रदूषण फैला रहे हैं। हमें इसका एहसास नहीं है, लेकिन हम वास्तव में अपने ही इको सिस्टम को नुकसान पहुंचा रहे हैं जोकि सही नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES