भारत के पास वर्ल्ड कप में दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम बनकर उतरने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया यह अचीवमेंट हासिल कर सकती है। कंगारुओं के खिलाफ सीरीज जीतते ही टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाएगी।
इस स्थिति में भारत एक साथ सभी फॉर्मेट की रैंकिंग के टॉप पर पहुंचाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। साउथ अफ्रीका ही अब तक 2014 में यह मुकाम हासिल कर सका है।
आगे स्टोरी में हम वनडे में भारत के वर्ल्ड नंबर-1 बनने के समीकरण, वर्तमान रैंकिंग और दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड जानेंगे…
शुरुआत में समझते हैं भारत के जीतने और हारने की स्थिति में क्या होगा?
सीरीज जीतने पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 कैसे बनेगा भारत?
वर्तमान रैंकिंग में भारतीय टीम टेस्ट और टी-20 में नंबर-1 है, लेकिन वनडे में टीम 115 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टॉप पोजिशन पर स्थित पाकिस्तान के पास भी 115 अंक ही अंक हैं।
टीम इंडिया अगर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा देती है तो 116 अंक के साथ टीम वनडे में भी नंबर-1 बन जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 से क्लीन स्वीप करने की स्थिति में भारत 118 अंक के साथ वनडे की बादशाहत हासिल करेगा। आगे अलग-अलग हार-जीत की 2 स्थितियों से बनने वाले समीकरण समझते हैं…
पहली : सीरीज जीतने पर भारत वनडे में नंबर-1 होगा
दूसरी: ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर भारत तीसरे स्थान पर आ जाएगा