फेस्टिव सीजन आज से शुरू:इस बार बीते साल से ज्यादा खर्च करेंगे 70% लोग, 2022 में खर्च किए थे 3.2 लाख करोड़ रुपए
September 19, 2023
अनंतनाग में आज सातवें दिन एनकाउंटर जारी:कश्मीर में यह अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन
September 19, 2023

मोदी पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में सांसदों से मिले:सभी सांसदों का फोटो सेशन, मोदी, सोनिया, राहुल मौजूद

संसद का मंगलवार से भवन बदल जाएगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे। आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सुबह सभी सांसदों ने पुरानी संसद भवन के पास गार्डन में फोटो सेशन कराया।

इस दौरान PM मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद मौजूद रहे। पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों सदनों के सभी सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ। इस दौरान गुजरात से BJP सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई।

सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों के पास जाकर मिले मोदी
सेंट्रल हॉल में मोदी देश के सभी सांसदों के पास जाकर मिले। इसके बाद यहां राष्ट्रगान हुआ। कुछ देर में मोदी और सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे।

आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया है। वे संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मेनका गांधी भी स्पीच देंगी।

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र में 5 बैठकें होंगी। इस दौरान 4 बिल पेश किए जाएंगे। उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है।

सांसदों का फोटो सेशन…

पीएम मोदी फोटो सेशन के लिए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पुरानी संसद पहुंचे।

पीएम मोदी फोटो सेशन के लिए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पुरानी संसद पहुंचे।

गुजरात से BJP सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें साथियों ने संभाला।

गुजरात से BJP सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें साथियों ने संभाला।

राहुल गांधी फोटो सेशन के दौरान। वे सबसे ऊपर सीढ़ी पर खड़े दिखे।

राहुल गांधी फोटो सेशन के दौरान। वे सबसे ऊपर सीढ़ी पर खड़े दिखे।

सभी सांसदों को संविधान की कॉपी दी जाएगी। ये सोमवार को ही संसद पहुंचा दी गई थीं।

सभी सांसदों को संविधान की कॉपी दी जाएगी। ये सोमवार को ही संसद पहुंचा दी गई थीं।

नया भवन पूरी तरह हाईटेक, चेहरा ही पहचान पत्र होगा

64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन चार मंजिला है।

64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन चार मंजिला है।

  • नया संसद भवन पूरी तरह से हाईटेक है, इसमें स्टाफ के प्रवेश के लिए उनका चेहरा ही उनका पहचान पत्र होगा। सांसदों को नए भवन में प्रवेश के लिए बायोमैट्रिक आधारित स्मार्ट कार्ड जारी किए गए हैं। संसद में भाषण किसी भी भाषा में दिया जा रहा हो, लेकिन सदस्य उसे अपनी भाषा में सुन सकेंगे। यह सुविधा संविधान की सूची में उपलब्ध सभी 22 भाषाओं के लिए उपलब्ध होगी।
  • संसद पूरी तरह से पेपरलेस होगा, सभी सांसदों की टेबल पर एक टेबलेट कंप्यूटर है जिसमें हर मंत्री व सांसद के लिए उनसे जुड़ा हर दस्तावेज व जानकारी उपलब्ध होगी। यह दस्तावेज भी 22 भाषाओं में से सांसद की पसंद की भाषा में भी उपलब्ध होंगे।
  • मंत्री रियल टाइम में अपने मंत्रालय के सचिव से कोई सूचना मांगकर संसद में पेश कर सकेंगे। सांसद की उपस्थिति और वोटिंग टेबलेट से होगी। सांसदों की उपस्थिति के लिए मैनुअल काउंटिंग अब बंद हो जाएगी।

पुरानी संसद में 18 सितंबर को मोदी की आखिरी स्पीच: नेहरू, इंदिरा, राजीव की तारीफ की

मोदी ने सोमवार को विशेष सत्र के पहले दिन 50 मिनट स्पीच दी।

मोदी ने सोमवार को विशेष सत्र के पहले दिन 50 मिनट स्पीच दी।

विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने पुराने भवन में 50 मिनट की आखिरी स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘सदन ने कैश फॉर वोट और 370 को भी हटते देखा है। वन नेशन वन टैक्स, जीएसटी, वन रैंक वन पेंशन, गरीबों के लिए 10% आरक्षण भी इसी सदन ने दिया।

कांग्रेस के नेताओं ने पुरानी संसद के अंतिम दिन क्या कहा

  • कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा – पोखरण के समय विदेशी ताकतों ने हमें रोकने की बहुत कोशिशें की लेकिन हम रुके नहीं। अटल जी ने पूरी दुनिया को एक संदेश दिया। उस परमाणु परीक्षण के बाद हम पर प्रतिबंध लगाए थे, उसको हटाने का काम मनमोहन सिंह ने किया। जिन पर बीजेपी मौन रहने का आरोप लगाती थी। वो मौन नहीं रहते थे। दरअसल वो बात कम, काम ज्यादा करते थे।
  • राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमसे हर बार यही पूछा जाता है कि 70 साल में क्या किया? हमने वही किया जो आज आप लोग आगे बढ़ा रहे हैं, उसे शुरू किया। जब हमने 1950 में लोकतंत्र को अपनाया, तो कई विदेशी विद्वानों ने सोचा कि यहां लोकतंत्र विफल हो जाएगा क्योंकि यहां लाखों अशिक्षित लोग हैं। हमने उन्हें गलत साबित किया। हमने यही किया है 70 सालों में।

ये खबरें भी पढ़ें…

10 महिला सांसदों ने संसद भवन की यादें शेयर कीं:नोट लिखकर पुरानी इमारत को अलविदा कहा

स्मृति ईरानी ने संसद की नई इमारत में कामकाज शुरू होने का लेकर शुभकमनाएं दी। हरसिमरत कौर बादल ने लिखा कि 2006 में संसद देखने से लेकर 2009 में पहली बार सांसद बनने तक, 2014 में पहली बार मंत्री बनने तक इस इमारत के 144 पिलर्स से मेरी कई यादें जुड़ी हैं। बादल ने कहा कि इतिहास और हजारों भारतीय कलाकारों, मूर्तिकारों और मजदूरों की कला से सजी यह खूबसूरत इमारत मेरे लिए गहन शिक्षा का स्थान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES