संसद का मंगलवार से भवन बदल जाएगा। सभी सांसद पुराने भवन से नए में जाएंगे। आज से कार्यवाही नई संसद में शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सुबह सभी सांसदों ने पुरानी संसद भवन के पास गार्डन में फोटो सेशन कराया।
इस दौरान PM मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सत्ता और विपक्ष के सभी सांसद मौजूद रहे। पहले राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों सदनों के सभी सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ। इस दौरान गुजरात से BJP सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई।
सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों के पास जाकर मिले मोदी
सेंट्रल हॉल में मोदी देश के सभी सांसदों के पास जाकर मिले। इसके बाद यहां राष्ट्रगान हुआ। कुछ देर में मोदी और सदन के सीनियर नेता सभी सांसदों को नए संसद भवन तक ले जाएंगे।
आज लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता भेजा गया है। वे संबोधित भी करेंगे। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और मेनका गांधी भी स्पीच देंगी।
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। स्पेशल सत्र में 5 बैठकें होंगी। इस दौरान 4 बिल पेश किए जाएंगे। उधर विपक्षी पार्टियों ने सरकार से सवाल-जवाब करने के लिए 9 मुद्दों की लिस्ट तैयार की है।
सांसदों का फोटो सेशन…
पीएम मोदी फोटो सेशन के लिए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पुरानी संसद पहुंचे।
गुजरात से BJP सांसद नरहरि अमीन की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें साथियों ने संभाला।
राहुल गांधी फोटो सेशन के दौरान। वे सबसे ऊपर सीढ़ी पर खड़े दिखे।
सभी सांसदों को संविधान की कॉपी दी जाएगी। ये सोमवार को ही संसद पहुंचा दी गई थीं।
नया भवन पूरी तरह हाईटेक, चेहरा ही पहचान पत्र होगा
64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन चार मंजिला है।
पुरानी संसद में 18 सितंबर को मोदी की आखिरी स्पीच: नेहरू, इंदिरा, राजीव की तारीफ की
मोदी ने सोमवार को विशेष सत्र के पहले दिन 50 मिनट स्पीच दी।
विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने पुराने भवन में 50 मिनट की आखिरी स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘सदन ने कैश फॉर वोट और 370 को भी हटते देखा है। वन नेशन वन टैक्स, जीएसटी, वन रैंक वन पेंशन, गरीबों के लिए 10% आरक्षण भी इसी सदन ने दिया।
कांग्रेस के नेताओं ने पुरानी संसद के अंतिम दिन क्या कहा
ये खबरें भी पढ़ें…
10 महिला सांसदों ने संसद भवन की यादें शेयर कीं:नोट लिखकर पुरानी इमारत को अलविदा कहा
स्मृति ईरानी ने संसद की नई इमारत में कामकाज शुरू होने का लेकर शुभकमनाएं दी। हरसिमरत कौर बादल ने लिखा कि 2006 में संसद देखने से लेकर 2009 में पहली बार सांसद बनने तक, 2014 में पहली बार मंत्री बनने तक इस इमारत के 144 पिलर्स से मेरी कई यादें जुड़ी हैं। बादल ने कहा कि इतिहास और हजारों भारतीय कलाकारों, मूर्तिकारों और मजदूरों की कला से सजी यह खूबसूरत इमारत मेरे लिए गहन शिक्षा का स्थान रही है।