पल्लवी ने माना विवेक अग्निहोत्री की है पॉलिटिकल सोच:कहा- जिंदगी फूलों की सेज नहीं है, इंडस्ट्री का बर्ताव बदला
September 19, 2023
एशियन गेम्स में क्रिकेट आज से:विमेंस टीम इंडिया का पहला मैच 21 सितंबर को, अक्टूबर में खेलेंगे पुरुष; इतिहास, शेड्यूल और टीमें
September 19, 2023

अमिताभ-जया के डेटिंग के दिनों को यादकर बोलीं फरीदा जलाल:हम साथ में लॉन्ग ड्राइव पर जाते, ताज में जाकर कॉफी पीते थे

दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने हाल ही में अमिताभ और जया बच्चन के रिलेशनशिप के दिनों को जिक्र किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वह जया और अमिताभ को सालों पहले से जानती हैं। एक्ट्रेस ने दोनों के साथ काम के एक्सपीरियंस को लेकर भी बात की। फरीदा ने बताया कि एक दौर था, जब वो अमिताभ और जया के साथ कॉफी आउटिंग और लॉन्ग ड्राइव जाया करते थे।

अमिताभ- जया से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है: फरीदा
राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में फरीदा ने कहा- ‘अमित जी के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है और जया के साथ उससे भी पुराना। हमारे मन में आज भी एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। भले ही अब हम इतनी बार नहीं मिलते हैं, लेकिन इससे हमारे एक-दूसरे के प्रति प्यार पर कोई असर नहीं पड़ा है।’

हम साथ में लॉन्ग ड्राइव पर जाया करते थे: फरीदा
अमिताभ और जया के साथ बिताए पुराने पलों का जिक्र करते हुए फरीदा ने आगे कहा- ‘उस समय हमारा एक बड़ा ग्रुप हुआ करता था। हम हमेशा मिलते रहते थे। मुझे याद है जब अमिताभ और जया शादी से पहले एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तब वो दोनों रात में पाली हिल्स के पास मेरे घर पर मुझे लेने आते थे। इसके बाद हम ताज में कॉफी पीने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाया करते थे।’

बता दें कि फरीदा, अमिताभ और जया ने 2001 की फिल्म कभी खुशी कभी गम में एक साथ काम किया था। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में काजोल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन और करीना कपूर लीड रोल्स में थे।

अमित जी मेरे बर्थडे पर ग्रीटिंग कार्ड्स भेजते हैं: फरीदा
फरीदा ने आगे कहा- ‘आजकल हम मुलाकात नहीं कर पाते हैं, लेकिन एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार और सम्मान अभी भी वैसा ही है। अब भी अमित जी मुझे मेरे जन्मदिन पर ग्रीटिंग कार्ड भेजते हैं। आखिरी बार हमारी मुलाकात फिल्म कभी खुशी कभी गम के दौरान हुआ थी।’फरीदा ने कहा कि 1975 में आई फिल्म मजबूर उनके लिए बेहद खास थी, क्योंकि इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन ने काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES