हरियाणा के पानीपत में एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। काम खत्म करने के बाद फैक्ट्री में ही सोई हुई महिला को माल उतारने आए ट्रक ने कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। महिला, 3 बेटियों की मां थी। जिसमें बड़ी बेटी 14 साल, मंझली बेटी 9 साल व सबसे छोटी बेटी 6 साल की है।
पति गया हुआ था गांव
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रदीप ने बताया कि वह मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत के डाडोला रोड स्थित आजाद कॉलोनी में किराए पर रहता है। वह चौटाला रोड स्थित एक कंपनी में काम करता है। उसकी कॉलोनी में ही उसका साला लल्लू भी परिवार सहित रहता है। लल्लू अपने गांव गया हुआ था।
रात को आई मौत की खबर
उसकी पत्नी सविता (39) पसीना रोड स्थित ओम बालाजी टैक्स्टाइल फैक्ट्री में मजदूरी करती है। रात करीब 11:30 बजे सविता की फैक्ट्री की फोन से आया। जिन्होंने बताया कि सविता के ऊपर से ट्रक का पहिया उतर गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
धागे के बोरों के पास मिला शव
सूचना मिलने पर प्रदीप तुरंत उक्त फैक्ट्री में पहुंचा। जहां पहुंचने पर उसने देखा कि सविता का शव कुचली हुई हालत में धागे के बोरों के पास फैक्ट्री के अंदर पड़ी थी। जिसने ट्रक नंबर UP21DT2805 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए सोई हुई सविता के ऊपर से उतार दिया।