एशिया कप के 12 मोमेंट्स, जो हमेशा याद रहेंगे:बॉल डालकर बाउंड्री बचाने खुद दौड़ पड़े सिराज, बुमराह को शाहीन का स्पेशल गिफ्ट
September 18, 2023
इस हफ्ते तीन IPO ओपन होंगे:सिग्नेचर ग्लोबल, साई सिल्क्स और वैभव जेम्स में निवेश का मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,630
September 18, 2023

एपल आज iOS 17 रोलआउट करेगा:दो फोन पास लाकर शेयर कर सकेंगे कॉन्टैक्ट्स, लाइव वॉयस मेल सहित कई फीचर्स भी मिलेंगे

टेक कंपनी एपल आज यानी 18 सितंबर को iOS 17 का स्टेबल वर्जन सभी के लिए रोलआउट करेगी। बीटा यूजर्स इसे पहले से ही यूज कर रहे हैं। कंपनी ने तीन महीने पहले WWDC23 इवेंट में iOS 17 के बारे में बताया था।

इसमें लाइव वॉयस मेल, फेसटाइम मैसेज रिकॉर्ड करने की एबिलिटी, पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर सहित कई अन्य फीचर्स मिलते हैं। आइए एक-एक करके इस मेजर अपडेट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानते हैं…

नेमड्राप
नेमड्राप फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स दो डिवाइस को पास लाकर कॉन्टैक्ट्स शेयर कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शेयर होता है।

लाइव वॉयस मेल
iOS 17 में कंपनी ने लाइव वॉयस मेल का फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना कॉल रीसीव करे कॉल करने वाले व्यक्ति का बातों को जान पाएगा। लाइव वॉयस मेल फीचर को यूज करने के लिए पहली बार डिवाइस की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना होगा।

स्टैंडबाय मोड
iOS 17 में एक नया स्टैंडबाय मोड दिया गया है। फोन चार्जिंग के दौरान लैंडस्केप मोड में होने पर यह फीचर ऑटोमेटिक चालू हो जाता है। इसमें आईफोन की डिस्प्ले पर टाइम, डेट के साथ लाइव एक्टिविटीज, विजेट्स, स्मार्ट स्टैक्स की जानकारी दिखाई देती है। साथ ही डिस्प्ले में रिमाइंडर भी दिखाई देते हैं।

कस्टमाइज कॉन्टैक्ट्स पोस्टर
इस फीचर की मदद से आप अपने कॉन्टेक्ट की इमेज एड कर कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आप किसी की फोटो यूज नहीं करना चाहते हैं तो इमोजी भी यूज कर सकते हैं। इससे कॉल आने पर वह इमेज डिवाइस की स्क्रीन पर दिखेगा।

‘सिरी’
iOS 17 में अपडेट करने के बाद आप ‘हे सिरी’ नहीं बल्कि केवल ‘सिरी’ बोलकर वॉयस कमांड फीचर को यूज कर सकते हैं। हालांकि,एपल ने वॉयस कमांड फीचर से ‘हे सिरी’ का सपोर्ट पूरी तरह से नहीं हटाया है। अगर आप हे सिरी बोलकर ही वॉयस कमांड फीचर यूज करना चाहते हैं तो डिवाइस की सेटिंग में जाकर कस्टमाइज कर सकते हैं।

फेसटाइम कॉल
इस फीचर की मदद से यूजर्स रिकॉर्डेड वीडियो और ऑडियो मैसेज भेज सकते हैं। इस मैसेज को एपल स्मार्टवॉच पर भी देखा और सुन सकते हैं।

इंटरैक्टिव विजिट्स
डिवाइस की होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन या स्टैंडबाय मोड में इंटरैक्टिव विजिट्स का फीचर दिया गया है। इसके साथ ही नए विजिट्स भी ऐड किए गए हैं।

आईफोन यूजर्स को मिलेगा जर्नल ऐप
आईफोन यूजर्स को साल के अंत तक नया जर्नल ऐप मिलेगा। इसमें यूजर्स डेली रूटीन, म्यूजिक, फोटो, लोकेशन और एक्टविटी के बारे में लिख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES