इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए तीन इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन होंगे। इसमें सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड, साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड और वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड शामिल है। आइए इन तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹730 करोड़ जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 सितंबर से 22 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹366-₹385 तय किया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 38 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹385 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,630 इन्वेस्ट करने होंगे।
मैक्सिमम 494 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹190,190 खर्च करने होंगे।
साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड
साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,201 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹600 के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। वहीं, ₹601 करोड़ के शेयर कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स OFS के जरिए बेचेंगे।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 सितंबर से 22 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने ₹210-₹222 तय किया प्राइस बैंड
कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹210-₹222 तय किया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 67 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹222 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,874 इन्वेस्ट करने होंगे।
मैक्सिमम 871 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 871 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,362 खर्च करने होंगे।वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड
वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹270.20 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹210 के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। वहीं, ₹60.20 करोड़ के शेयर कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स OFS के जरिए बेचेंगे।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 सितंबर से 26 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं। 6 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने ₹204-₹215 तय किया प्राइस बैंड
वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड ने इस IPO का प्राइस बैंड ₹204-₹215 तय किया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 69 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹215 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,835 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम इस IPO के लिए 13 लॉट यानी 897 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,855 खर्च करने होंगे।