बिग बॉस 17 प्रोमो रिलीज, सलमान ने अनाउंस की थीम:दिल, दिमाग और दम की होगी परीक्षा, 15 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च
September 15, 2023
आईफोन 15 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू होगी:48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ₹79,990 की शुरुआती कीमत
September 15, 2023

हार से निराश बाबर ने माथे पर हाथ रखा:डायरेक्ट थ्रो का शिकार हुए परेरा, हारिस का डाइविंग कैच; पाक-श्रीलंका मैच के मोमेंट्स

श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान आखिरी 2 गेंद पर 6 रन नहीं बचा सका, हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम निराश नजर आए। उन्होंने अपने माथे पर हाथ रख लिया। मोहम्मद हारिस ने बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा।

श्रीलंका के कुसल परेरा डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए। वहीं महीश तीक्षणा ने इंजर्ड होने के बावजूद अपनी टीम के लिए अहम 3 ओवर बॉलिंग की। पाकिस्तान-श्रीलंका मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…

1. LBW थे इफ्तिखार, श्रीलंका के रिव्यू नहीं लेने से बचे
पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद श्रीलंका के रिव्यू नहीं लेने के कारण आउट होने से बच गए। 35वें ओवर की छठी बॉल स्पिनर महीश तीक्षणा ने गुड लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर फेंकी। बॉल सीधे इफ्तिखार के पैड्स पर लगी। तीक्षणा ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया। तीक्षणा ने अपने कप्तान दसुन शनाका से रिव्यू लेने के लिए कहा, लेकिन शनाका ने मना कर दिया।

ओवर खत्म होने के बाद रीप्ले में दिखा कि बॉल सीधे लेग स्टंप को लग रही थी। अगर श्रीलंका टीम रिव्यू ले लेती तो इफ्तिखार को पवेलियन लौटना पड़ता।

इम्पैक्ट: इफ्तिखार LBW अपील के वक्त 21 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने 47 रन बनाए, मोहम्मद रिजवान के साथ 108 रन की पार्टनरशिप की और पाकिस्तान को 235 के पार पहुंचाया।

इफ्तिखार अहमद इस बॉल पर LBW थे। लेकिन श्रीलंका के रिव्यू नहीं लेने के कारण वह बच गए।

इफ्तिखार अहमद इस बॉल पर LBW थे। लेकिन श्रीलंका के रिव्यू नहीं लेने के कारण वह बच गए।

2. कुसल मेंडिस ने एक हाथ से पकड़ा फ्लाइंग कैच
श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। 42वें ओवर की दूसरी बॉल प्रमोद मदुशन ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। शादाब खान ने बल्ला घूमाया, लेकिन बॉल विकेटकीपर की तरफ चली गई। यहां मेंडिस ने अपने दाएं तरह हवा में जम्प किया और एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया।

इम्पैक्ट : शादाब खान महज 3 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके।

कुसल मेंडिस ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

कुसल मेंडिस ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।

3. इंजरी में भी तीक्षणा ने 3 ओवर बॉलिंग की
श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा ने इंजर्ड होने के बावजूद अपनी टीम लिए अहम 3 ओवर बॉलिंग की। पारी के 34वें ओवर में तीक्षणा अपने स्पेल का 7वां ओवर ले कर आए। चौथी बॉल उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी। इफ्तिखार अहमद ने सामने की ओर शॉट मारा, जिसे तीक्षणा ने डाइव मारकर सिंगल जाने से बचा लिया। लेकिन इस बॉल पर तीक्षणा अपने घुटने को इंजर्ड करा बैठे, चोट के बावजूद उन्होंने ओवर की बाकी 2 गेंदें फेंकी।

ओवर के बाद तीक्षणा मैदान से बाहर चले गए, उन्होंने फिजियो से खुद को चेक करवाया और फिर मैदान में बॉलिंग करने के लिए आ गए। तीक्षणा को चलने में परेशानी हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने स्पेल का 8वां और 9वां ओवर फेंका।

इम्पैक्ट: तीक्षणा ने अपने आखिरी 3 ओवरों में 23 ही रन दिए और पाकिस्तान के बैटर्स को बड़े शॉट्स लगाने से रोके रखा।

महीश तीक्षणा एक रन बचाने की कोशिश में इंजर्ड हो गए। इंजरी के बावजूद उन्होंने 3 ओवर बॉलिंग की।

महीश तीक्षणा एक रन बचाने की कोशिश में इंजर्ड हो गए। इंजरी के बावजूद उन्होंने 3 ओवर बॉलिंग की।

4. शादाब का डायरेक्ट थ्रो, रन आउट हुए कुसल परेरा
कुसल परेरा कोरोना पोजिटिव होने के कारण एशिया कप में शुरुआती मैच नहीं खेल सके। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका मिला। उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और महज 9 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 17 रन बना दिए। लेकिन शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो के कारण रन आउट हो गए।

चौथे ओवर की दूसरी बॉल जमान खान ने गुड लेंथ पर फेंकी। परेरा ने डिफेंस किया, बॉल पॉइंट फील्डर की तरफ गई, इतने में नॉन-स्ट्राइकर एंड से पथुम निसांका रन दौड़ने के लिए आ गए। परेरा कुछ पल रुके और फिर रन पूरा करने के लिए दौड़े। इतने में शादाब का डायरेक्ट थ्रो स्टंप्स से जा लगा और परेरा को पवेलियन लौटना पड़ा।

इम्पैक्ट: कुसल परेरा 9 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने श्रीलंका को तेज शुरुआत दिलाई थी, अगर वह टिके रहते तो टीम का स्कोरिंग रेट बहुत तेजी से बढ़ता।

शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो के कारण कुसल परेरा को पवेलियन लौटना पड़ा।

शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो के कारण कुसल परेरा को पवेलियन लौटना पड़ा।

5. समरविक्रमा को हेलमेट पर लगी शाहीन की बॉल
श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बैटर सदीरा समरविक्रमा को बैटिंग के दौरान हेलमेट पर बॉल लग गई। 28वें ओवर की आखिरी बॉल शाहीन शाह अफरीदी ने बाउंसर फेंकी। समरविक्रमा पुल करने गए, लेकिन बॉल सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी। समरविक्रमा ने अपना बैट गिराया और जमीन पर बैठ गए। उन्हें चेक करने के लिए फिजियो टीम मैदान में आई। फिजियो की चेकिंग के बाद समरविक्रमा ने फिर बैटिंग शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES