महंगाई से परेशान PAK में तीन इंच का सैंडविच:सबवे ने पहली बार मिनी सैंडविच लॉन्च किया, यहां खाने-पीने की महंगाई 38.5%
September 15, 2023
केरल में निपाह का एक और केस मिला:एक्टिव केस बढ़कर 4 हुए, 2 की मौत; कर्नाटक ने सीमा से जुड़े जिलों में बढ़ाई निगरानी
September 15, 2023

टाइम की ‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज 2023’ की लिस्ट में इंफोसिस:टॉप-100 में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट टॉप पर

IT की दिग्गज कंपनी इंफोसिस टाइम मैगजीन की ‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज 2023’ की लिस्ट में टॉप-100 में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। बेंगलुरु बेस्ड इंफोसिस ने 88.38 के ओवरऑल स्कोर के साथ 750 ग्लोबल कंपनीज में 64वां स्थान हासिल किया है।

1981 में बनी इंफोसिस में 3,36,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज
1981 में बनी इंफोसिस एक NYSE लिस्टेड ग्लोबल कंसल्टिंग और IT सर्विसेस कंपनी है। जिसमें कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 3,36,000 से ज्यादा एम्प्लॉइज हैं। 40 साल से ज्यादा समय से चल रही कंपनी का दावा है कि उसने कुछ ऐसे बड़े चेंजेस किए हैं, जिसकी वजह से भारत सॉफ्टवेयर सर्विसेस टैलेंट के लिए ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है।

टॉप-3 ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेस फर्म में से एक इंफोसिस
इंफोसिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हम टॉप-3 ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेस फर्म में से एक हैं और टॉप-100 ग्लोबल रैंकिंग में भारत से एकमात्र ब्रांड हैं।’ टाइम और स्टेटिस्टा द्वारा तैयार की गई ‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज 2023’ की लिस्ट में टॉप-4 में जो ऑर्गेनाइजेशंस शामिल हैं, वे सभी बड़ी टेक कंपनियां हैं और अमेरिका में स्थित हैं।

‘वर्ल्ड बेस्ट कंपनीज 2023’ की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट टॉप पर
इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट टॉप पर है। एपल दूसरे, अल्फाबेट तीसरे और मेटा प्लेटफॉर्म चौथे नंबर पर है। एक्सेंचर, फाइजर, अमेरिकन एक्सप्रेस, इलेक्ट्रीसाइट डी फ्रांस, BMW ग्रुप, डेल टेक्नोलॉजीज, LVMH, डेल्टा एयरलाइंस, एनेल, स्टारबक्स कॉर्प, फॉक्सवैगन ग्रुप, जनरल मोटर्स, एलेवेंस हेल्थ, बॉश, फोर्ड और जॉनसन एंड जॉनसन टॉप 20 में शामिल हैं।

इंफोसिस न केवल टॉप-100 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है, बल्कि लिस्ट में टॉप-3 ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेस कंपनियों में से भी एक है। इंफोसिस के अलावा प्रोफेशनल सर्विसेस कंपनियों में एक्सेंचर (रैंक 4) और डेलॉइट (रैंक 36) के नाम भी शामिल हैं।

इन पैमानों पर चुनी गई दुनिया में टॉप परफॉर्मिंग कंपनियों की लिस्ट
टाइम ने दुनिया में टॉप परफॉर्मिंग कंपनियों की पहचान करने के लिए इन पैमानों पर फोकस किया है- एम्प्लॉई सेटिस्फेक्शन, रेवेन्यू ग्रोथ, सस्टेनेबिलिटी और एनवायरमेंटल, सोशल एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस (ESG)।

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे हालिया FY में 5.98 लाख करोड़ रु कमाए
टाइम ने बताया कि टॉप पर रही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे हालिया फाइनेंशियल ईयर में 72 बिलियन डॉलर यानी 5.98 लाख करोड़ रुपए कमाए, जो 2020 से 63% की ग्रोथ है, जबकि कंपनी के ओवरऑल एमिशन में 0.5% की कमी आई है।

एक्सेंचर की किसी भी कंपनी की तुलना में हाईएस्ट ESG रैंकिंग है
डबलिन बेस्ड एक्सेंचर की लिस्ट में मौजूद किसी भी कंपनी की तुलना में हाईएस्ट ESG रैंकिंग है। कंपनी 2025 तक नेट-जीरो एमिशन तक पहुंचने के लिए कमिटेड है और 2019 के बाद से उसके एमिशन में काफी कमी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES