चंपारन मीट हाउस से लेकर शरबती निहारी तक, मटन खाने के हैं शौकीन तो जाए दिल्ली के ये 5 Non-Veg Points
September 15, 2023
हरियाणा CMO में फिर बदलाव की तैयारी:बराड़ दंपती की हो सकती है एंट्री; कई DC भी बदलेंगे, खुल्लर तैयार कर रहे लिस्ट
September 18, 2023

एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुला अमृत उद्यान, जानें कब जाएं और ऑनलाइन टिकट कैसे पाएं

mrit udyan reopen: अमृत उद्यान यानी मुगल गार्डन एक बार फिर खुल गया है। पहले सिर्फ ये मार्च के महीने में ही खिलता था लेकिन, अब ये इस मौसम में आम लोगों के लिए खोला गया है। मार्च में जहां हम यहां वसंत के रंग देख सकते थे, वहीं अब हम यहां सावन के रंग देख सकते हैं। बता दें ये पर्यटकों के लिए 16 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर 2023 तक चलेगा। 15 एकड़ के विशाल विस्तार में फैले, अमृत उद्यान को राष्ट्रपति भवन परिषद में बनाया गया है। मूल रूप से, इसमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल थे। लेकिन अब ये बाद और समृद्ध हो गया है

अमृत उद्यान में प्रकृति के कई रंग

अमृत उद्यान में आप प्रतृति और इसके तमाम पेड़-पौधों को देख सकते हैं।पूर्व राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और श्री राम नाथ कोविन्द के नेतृत्व में यहां कुछ उद्यान विकसित किये गए हैं, जैसे हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वन। इसके अलावा आगंतुकों के लिए बाल वाटिका और आध्यात्मिक उद्यान भी तैयार किए गए हैं। बगीचों के अलावा, आगंतुक राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास मौजूद वनस्पतियों और जीवों की विभिन्न प्रदर्शनियां भी देख सकते हैं। 

अमृत उद्यान जानें का सही समय-best time to go  Amrit udyan

अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुला रहता है। प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होता है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने के लिए यह विशेष रूप से शिक्षकों के लिए खुला रहेगा

Amrit Udyan

सोमवार को बंद रहता है अमृत उद्यान

सोमवार को अमृत उद्यान रखरखाव और सफाई के लिए बंद रहता है। इसके अलावा आप बाकी किसी भी दिन यहां जा सकते हैं। इसके लिए आपको पटेल चौक या सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन जाना है और वहां से आप वॉक करके राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं।  

राष्ट्रपति भवन ऑनलाइन बुकिंग-Amrit udyan online ticket booking

अमृत उद्यान जाने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर जाकर कर सकते हैं। यहां आपको अपनी डिटेल भरने है और टिकट बुक करना है। तो,अगर आप अब तक मुगल गार्डन या कहें कि अमृत उद्यान  नहीं घूम पाएं हैं तो आप यहां इस बार जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES