गौतम बुद्ध से जुड़ी कई ऐसी कहानियां हैं, कई ऐसे विचार हैं, जिनमें जीवन से जुड़ी समस्याओं के हल बताए गए हैं। बुद्ध का जन्म लुंबिनी में 623 ईसा पूर्व शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के यहां हुआ था। इनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था। सिद्धार्थ का विवाह हुआ, इनका एक पुत्र भी था। एक दिन सिद्धार्थ के मन में वैराग्य भाव जागा और वे सब कुछ छोड़कर वन में चले गए। वन में उन्होंने कठोर तप किया और फिर उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई। इसके बाद सिद्धार्थ बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुए।
जानिए गौतम बुद्ध के कुछ ऐसे प्रेरक विचार, जो हमारी समस्याओं के हल कर सकते हैं…