ट्रेन में गाकर कमाए पैसे, दोस्तों को गोवा ले गए:कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा- हीरो नहीं बन सकता,
September 14, 2023
बेन स्टोक्स ने बनाए रिकॉर्ड 182 रन:इंग्लैंड के वनडे इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर; न्यूजीलैंड को 181 रन से हराया
September 14, 2023

एशियन गेम्स के लिए भारतीय मेंस फुटबॉल टीम का ऐलान:अंडर-23 टीम के साथ जाएंगे सुनील छेत्री,

चीन के हांगझू में इसी महीने होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय मेंस फुटबॉल टीम का ऐलान हो गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने बुधवार (13 सितंबर) को 18 सदस्यीय मेंस टीम की घोषणा की।

एशियन गेम्स में फुटबॉल की U-23 टीमों के मुकाबले ही होंगे। जिसमें सभी टीमों के 3 ही सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इससे पहले जब 1 अगस्त को 22 सदस्यीय भारतीय टीम शॉर्टलिस्ट हुई तब 3 सीनियर खिलाड़ी शामिल थे। सीनियर खिलाड़ियों में संदेश झिंगन, गुरप्रीत सिंह संधू और सुनील छेत्री थे, लेकिन अब केवल छेत्री को जगह मिली है।

भारत ग्रुप ए में मेजबान के साथ
टूर्नामेंट में 23 टीमें हैं, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है, ग्रुप ए, बी, सी, ई और एफ में प्रत्येक में चार टीमें हैं, जबकि ग्रुप डी में तीन टीमें हैं। भारत की मेंस टीम को ग्रुप ए में मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ रखा गया है।

1970 से फुटबॉल में मेडल नहीं जीत सका भारत
एशियन गेम्स इसी साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझू में होंगे। भारत ने एशियन गेम्स (1951 और 1962) में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। टीम 1970 में एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी है।

SAFF चैंपियनशिप जीती, टॉप 100 में भी आए
क्रोएशियाई कोच इगोर स्टिमैक के नेतृत्व में नेशनल टीम ने SAFF चैंपियनशिप जीतकर एक बार फिर फीफा रैंकिंग में टॉप-100 क्लब में प्रवेश किया है।

सरकार ने दी विशेष अनुमति
भारतीय मेंस और विमेंस फुटबॉल टीम को एशियाड के लिए भारत सरकार ने विशेष अनुमति दी है। भारतीय टीम को 2018 के एशियाड में खेलने की अनुमति नहीं मिली थी। खेल मंत्रालय का नियम कहता है कि टीम इवेंट में केवल एशिया टॉप -8 रैंक में शामिल टीमों को ही जाने की अनुमति मिलेगी। आखिरी बार टीम ने 2014 के एशियाड में हिस्सा लिया था।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम: गुरमीत सिंह, धीरज सिंह, सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स, राहुल केपी, अब्दुल रबीह, आयुष देव छेत्री, ब्रायस मिरांडा, अजफर नूरानी, रहीम अली, विंसी बरेटो, सुनील छेत्री, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह और अनिकेत जाधव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES