ओडिशा में तेज बारिश से बाढ़ का खतरा:6 जिलों में रेड अलर्ट, UP-MP समेत 16 राज्यों में बारिश की संभावना
September 13, 2023
रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले किम जोंग:स्पेसपोर्ट में हुई बातचीत, साथ में डिनर करेंगे
September 13, 2023

I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज:सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है;

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने आज (13 सितंबर) को नई दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुलाई है। जिसमें कमेटी के सभी 14 मेंबर शामिल होंगे। यह बैठक NCP सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। इसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है।

कमेटी मेंबर्स ने एजेंडा तैयार किया है, जिसे मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा। मीटिंग में संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार व सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी पर फैसला होना है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव और प्रचार का रोडमैप बनाने के लिए राज्यों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। पहली और सबसे अहम कैटेगरी में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल किए गए हैं।

इन 5 राज्यों में 212 सीटें, 180 भाजपा के पास
पहली कैटेगरी के पांचों राज्यों में गठबंधन की ताकत और साझा रणनीति के हिसाब से फोकस रहेगा। इन पांच राज्यों में 212 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें 180 से अधिक भाजपा के पास हैं। 2019 के बाद इन राज्यों की सियासी स्थिति बदली है। यूपी में सपा 2017 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 47 सीटों पर सिमट गई थी। 2022 में उसकी सीटें 111 हो गईं।

बिहार में JDU ने भाजपा से किनारा करके RJD के साथ सरकार बना ली है। झारखंड में भी विपक्षी सरकार है। महाराष्ट्र में सरकार NDA की है फिर भी शरद पवार-उद्धव ठाकरे की जोड़ी कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है। वहीं, कांग्रेस कर्नाटक की जीत को लोकसभा चुनाव में दोहराने का दावा कर रही है।

मीटिंग से पहले मंगलवार रात को उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 90 मिनट तक चली।

मीटिंग से पहले मंगलवार रात को उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 90 मिनट तक चली।

चौथी कैटेगरी के राज्यों में फंस सकता है पेंच
दूसरी श्रेणी में राजस्थान, मप्र, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य हैं, जहां लड़ाई कांग्रेस-भाजपा के बीच है। इनके लिए रणनीति राष्ट्रीय मुद्दों और प्रदेश की समस्याओं को मिलाकर बनेगी।

तीसरी श्रेणी में ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं जहां उन दलों की सरकार है जो एनडीए या इंडिया किसी के साथ नहींं। यहां की रणनीति अगल होगी।

चौथी श्रेणी में वे राज्य हैं जहां विपक्षी गठबंधन के दलों में मुकाबले की स्थिति बन सकती है। जैसे- पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल और गोवा। इन राज्यों के लिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर फोकस रहेगा।

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में बनाई गईं 5 कमेटियां
मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक हुई थी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बिहार के CM नीतीश कुमार ने 28 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में कोऑर्डिनेशन और कैंपेन समेत 5 कमेटियां बनाई गईं।

5 सितंबर को हुई कैंपेन कमेटी की बैठक
5 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में दिल्ली में I.N.D.I.A के कैंपेन कमेटी की पहली बैठक हुई थी। इसमें मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कैंपेन की तैयारी पर चर्चा हुई। साथ ही 18 से 22 सितंबर चलने वाले संसद के विशेष सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।

I.N.D.I.A की चौथी बैठक दिल्ली या भोपाल में
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की चौथी बैठक दिल्ली में होगी। हालांकि, इस बैठक के भोपाल में भी होने की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES