दिन की शुरुआत करें अच्छे विचारों से:किसी व्यक्ति के मन में संतोष आ जाए तो कोई ऐसी चीज नहीं है जो उसे दुखी कर सकती है
September 13, 2023
फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी मुझे बिग ब्रदर से मिली:शिल्पा शेट्‌टी बोलीं- शो ने मुझे इंडिपेंडेंट रहना सिखाया
September 13, 2023

सनी देओल ने अमेरिका से शेयर किया फनी वीडियो:दोस्तों संग मस्ती करते नजर आए, पिता धर्मेंद्र के ट्रीटमेंट की अफवाहों को नकारा

‘गदर-2’ की सक्सेस एंजाॅय करने के बाद अब सनी देओल परिवार के साथ वेकेशन मनाने अमेरिका निकल गए हैं। बुधवार को एक्टर ने वहां से अपना एक वीडियो शेयर किया।

इस वीडियो में सनी अपने दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं।

सनी ने हाल ही में अमेरिका से अपनी यह फोटो भी शेयर की थी।

सनी ने हाल ही में अमेरिका से अपनी यह फोटो भी शेयर की थी।

पिज्जा ऑर्डर करने पर दोस्त को चिढ़ाया
वीडियो में सनी अपने दोस्त को पिज्जा ऑर्डर करने पर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वो कह रहे हैं कि जहां इंडिया के होटल में उनके दोस्त पूरा का पूरा खाना ऑर्डर करते हैं वहीं अमेरिका में वो सिर्फ पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं।

इस पर सनी के दोस्त कहते हैं कि ठीक है मैं आपके लिए एक बर्गर भी ऑर्डर कर देता हूं।’

वीडियो में सनी कैजुअल टी-शर्ट, पुलोवर और कैप में नजर आ रहे हैं। इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘पिज्जा पार्टी, मैं एंजॉय कर रहा हूं। आप भी मजे लीजिए।’

दो दिन पहले उन्होंने कैलिफोर्निया में अपने एक दोस्त का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था।

दो दिन पहले उन्होंने कैलिफोर्निया में अपने एक दोस्त का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था।

एक महीने तक छुट्टियां एंजॉय करेंगे
इससे पहले यह चर्चा थी सनी अपने पिता धर्मेंद्र के इलाज के लिए उन्हें US लेकर गए हैं। हालांकि, सनी के स्पोक्सपर्सन ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इन रिपोर्ट्स को गलत बताया। उन्होंने कहा कि सनी अपने पिता और मां प्रकाश कौर के साथ US वेकेशन पर गए हैं। वे यहां करीब एक महीने तक छुट्टियां एंजॉय करेंगे।

इन सबके बीच फिल्म गदर-2 ने मंगलवार को 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 516 करोड़ रुपए हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES