भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने मंगलवार को 213 रन का स्कोर डिफेंड किया और श्रीलंका को 172 रन पर समेट दिया। मैच में रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपने 10 हजार वनडे रन पूरे किए।
स्लिप में बेहतरीन कैच लेने पर विराट कोहली ने रोहित को गले लगाया। विकेटकीपर केएल राहुल ने 2 बेहतरीन कैच पकड़े, वहीं ईशान किशन ने डाइविंग कैच भी टपकाया। भारत-श्रीलंका मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
1. रोहित ने छक्का लगाकर 10 हजार वनडे रन पूरे किए
रोहित शर्मा ने श्रीलंका ने खिलाफ 48 गेंद पर 53 रन बनाए। उन्होंने 22वां रन बनाते ही अपने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे कर लिए। रोहित ने कसुन रजिथा की बॉल पर छक्का लगाकर इस माइलस्टोन को पार किया। 7वें ओवर की 5वीं बॉल रजिथा ने फुलर लेंथ फेंकी। रोहित ने इस पर सामने छक्का लगा दिया।
रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपने 10 हजार वनडे रन पूरे किए।
2. बैट छूटने के बाद भी मोहम्मद सिराज ने रन पूरा किया
भारतीय पारी में मोहम्मद सिराज ने हाथ से बैट छूट जाने के बाद भी करीबी रन पूरा किया। उन्हें महीश तीक्षणा ने 46वें ओवर की आखिरी बॉल शॉर्ट पिच फेंकी। अक्षर पटेल एक्स्ट्रा कवर पर शॉट लगाते ही रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े सिराज के हाथ से बैट छूट गया। बैट छूटने के बावजूद सिराज ने करीबी रन पूरा किया।
सिराज ने अक्षर के साथ 27 रन की उपयोगी पार्टनरशिप की और भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
मोहम्मद सिराज ने हाथ से बैट छूटने के बाद भी करीबी रन पूरा किया।
3. राहुल ने 2 बेहतरीन कैच पकड़े
विकेटकीपर केएल राहुल ने दूसरी पारी में 2 बेहतरीन कैच पकड़े। तीसरे ओवर की पहली बॉल जसप्रीत बुमराह ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। बॉल पथुम निसांका के बैट से लगकर विकेट के पीछे चली गई। विकेटकीपर राहुल ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाई और बेहतरीन लो-कैच पकड़ लिया। यहां निसांका 6 रन बनाकर आउट हुए।
केएल राहुल ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर कैच पकड़ा। इस कैच से भारत को पहली सफलता मिली।
राहुल ने कुलदीप यादव की बॉल पर भी डाइविंग कैच पकड़ा। 20वें ओवर की दूसरी बॉल कुलदीप यादव ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। असालंका ने स्वीप लगाया, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। विकेटकीपर केएल राहुल ने आगे की ओर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया। असालंका 22 रन बनाकर आउट हुए।
केएल राहुल ने आगे की ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया।
4. रोहित का स्लिप में शानदार कैच, विराट ने गले लगाया
रोहित शर्मा ने फर्स्ट स्लिप में बेहतरीन कैच पकड़ा, उनके कैच के बाद विराट कोहली झूम उठे और उन्हें गले से लगा लिया। 26वें ओवर की पहली बॉल रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद दसुन शनाका के बैट से लगकर फर्स्ट स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास गई। रोहित ने आगे की ओर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। कैच के बाद रोहित ग्राउंड पर बैठे थे, तभी कोहली उनके पास आए और उन्हें गले से लगा लिया।
रोहित शर्मा ने आगे की ओर डाइव लगाकर स्लिप में कैच पकड़ा।
रोहित के कैच पूरा करते ही विराट ने उन्हें गले लगा लिया।
5. राहुल के मना करने पर भी रोहित ने रिव्यू लिया, फैसला गलत निकला
दूसरी पारी में विकेटकीपर केएल राहुल के मना करने के बाद भी रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और उनका फैसला गलत साबित हुआ। 12वें ओवर की दूसरी बॉल कुलदीप यादव ने गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद चरिथ असालंका के बैट के पास से राहुल के ग्लव्स से टकराई, यहां से बॉल फर्स्ट स्लिप में रोहित के हाथों में चली गई। भारत ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दे दिया।
कुलदीप और रोहित को लगा कि बॉल बैट से लगकर आई है, लेकिन राहुल ने उन्हें मना कर दिया। इसके बावजूद रोहित ने रिव्यू ले लिया। रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट से नहीं लगी थी। अंपायर ने अपना फैसला कायम रखा और भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया।
रोहित शर्मा ने केएल राहुल के मना करने के बाद भी रिव्यू लिया। लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ।
6. ईशान किशन ने कैच छोड़ा
ईशान किशन ने 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर चरिथ असालंका का कैच छोड़ दिया। रवींद्र जडेजा ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ बॉल फेंकी, असालंका ने स्वीप शॉट खेला और बॉल स्क्वेयर लेग की ओर हवा में खड़ी हो गई। ईशान ने आगे आकर डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर जमीन पर जा गिरी। असालंका तब 20 रन के स्कोर पर खेल कर रहे थे। जीवनदान के बाद उन्होंने 21 रन और बनाए। वे 41 रन बनाकर कुलदीप की बॉल पर आउट हुए।
ईशान किशन ने स्क्वेयर लेग पर डाइविंग कैच छोड़ दिया।
7. सूर्यकुमार ने पकड़ा बेहतरीन डाइविंग कैच
भारत के 12वें खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने मैच में अहम डाइविंग कैच पकड़ा। 41वें ओवर की 5वीं बॉल हार्दिक पंड्या ने गुड लेंथ पर फेंकी। महीश तीक्षणा ने फ्लिक किया, लेकिन बॉल मिड-ऑन की दिशा में चली गई। यहां फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने आगे की ओर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
तीक्षणा 2 रन बनाकर श्रीलंका के 8वें विकेट के रूप में आउट हुए। उनके विकेट के बाद श्रीलंका ने अगले ही ओवर में 2 और विकेट गंवा दिए और मुकाबला गंवा दिया।
सूर्यकुमार यादव ने मिड-ऑन पोजिशन पर आगे की ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
भारत एशिया कप के फाइनल में:लगातार 13 वनडे जीतने के बाद 41 रन से हारा श्रीलंका, कुलदीप ने झटके 4 विकेट
भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने चौथे सुपर-4 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 41 रनों से हराया। श्रीलंका को लगातार 13 वनडे जीतने के बाद हार मिली। सबसे ज्यादा लगातार वनडे जीत के मामले में टीम दूसरे नंबर पर रही। 21 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले पर है।