रोहित के कैच पर झूमे कोहली, गले भी लगाया:राहुल ने 2 बेहतरीन कैच पकड़े, ईशान ने डाइविंग कैच छोड़ा; भारत-श्रीलंका मैच मोमेंट्स
September 13, 2023
आईफोन-15 लॉन्च, शुरुआती कीमत 79,990 रुपए:48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट मिलेगा, वॉच सीरीज 9 भी पेश
September 13, 2023

भारत एशिया कप के फाइनल में:लगातार 13 वनडे जीतने के बाद 41 रन से हारा श्रीलंका, कुलदीप ने झटके 4 विकेट

भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने चौथे सुपर-4 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 41 रनों से हराया। श्रीलंका को लगातार 13 वनडे जीतने के बाद हार मिली। सबसे ज्यादा लगातार वनडे जीत के मामले में टीम दूसरे नंबर पर रही। 21 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले पर है।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी। श्रीलंका से 20 साल के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन की नॉट आउट पारी भी खेली। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

आगे सुपर-4 के समिकरण, मैच विनर्स की परफॉर्मेंस, एनालिसिस और मैच रिपोर्ट…

14 सितंबर को श्रीलंका-पाकिस्तान मैच नॉकआउट जैसा
सुपर-4 स्टेज में भारत के 4 पॉइंट्स हैं। अब 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला नॉकआउट की तरह होगा। दोनों ही टीमों के 2-2 पॉइंट्स हैं, इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो 4 पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। बांग्लादेश भारत के खिलाफ आखिरी मैच जीतने पर भी 2 ही पॉइंट्स कर पाएगा, इसलिए वो बाहर हो चुका है। अगले ग्राफिक्स में देखिए सुपर-4 का पॉइंट्स टेबल…

ग्राफिक्स में मैच विनर्स…

एनालिसिस : लंका का टॉप ऑर्डर फेल, जडेजा-कुलदीप ने अहम मौकों पर विकेट दिलाए
मंगलवार को प्रेमदासा स्टेडियम स्पिनर्स पर मेहरबना रहा। मुकाबले में गिरे 20 में से 16 विकेट स्पिनर्स को मिले, जबकि चार पेसर्स के हिस्से आए।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और भारतीय ओपनर्स ने 80 रनों की पार्टनरशिप कर इस फैसले को सही साबित किया। मिडिल ऑर्डर पर ईशान किशन और केएल राहुल ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन पिछले मुकाबले के टॉप स्कोरर विराट कोहली 3 रन ही बना सके। निचले क्रम में अक्षर पटेल ने अहम 26 रन बनाए।

इस पारी के दौरान मेजबान स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा ली। वनडे इतिहास में पहली बार टीम के सभी विकेट स्पिनर के खिलाफ गिरे। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले टीम की एक कमजोरी भी सामने आ गई।

बॉलिंग-फील्डिंग डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। पेसर्स ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को सस्ते में पवेलियन लौटाया। जडेजा और कुलदीप की जोड़ी ने मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दोनों ने अहम मौकों पर विकेट दिलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES