सनी देओल ने अमेरिका से शेयर किया फनी वीडियो:दोस्तों संग मस्ती करते नजर आए, पिता धर्मेंद्र के ट्रीटमेंट की अफवाहों को नकारा
September 13, 2023
रोहित के कैच पर झूमे कोहली, गले भी लगाया:राहुल ने 2 बेहतरीन कैच पकड़े, ईशान ने डाइविंग कैच छोड़ा; भारत-श्रीलंका मैच मोमेंट्स
September 13, 2023

फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी मुझे बिग ब्रदर से मिली:शिल्पा शेट्‌टी बोलीं- शो ने मुझे इंडिपेंडेंट रहना सिखाया

शिल्पा शेट्‌टी की अगली फिल्म ‘सुखी’ है। एक्ट्रेस इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन पर बिजी हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने करियर में ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो ‘बिग ब्रदर’ की अहमियत पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे इस शो ने उन्हें इंडिपेंडेंट बनाया।

इस शो से मुझे पोएटिक जस्टिस मिला
90 के दशक में भले ही शिल्पा की कई फिल्में हिट रही हों पर उन्हें कभी भी टॉप एक्ट्रेस का दर्जा नहीं मिला। हालांकि, 2007 में ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो ‘बिग ब्रदर’ की विजेता बनने के बाद उनकी लाइफ में बहुत बड़ा चेंज आया।

सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, ‘इस शो ने मुझे फिल्मों से ज्यादा पाॅपुलैरिटी दी। मेरा मानना है कि यहीं से मेरे करियर को पोएटिक जस्टिस मिला। कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें फिल्मों से भी वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली, जो मुझे इस शो से मिल गई। यह मेरे लिए लाइफ चेंजिंग शो रहा।’

शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर के 2007 सीजन की विनर रही थीं।

शिल्पा रियलिटी शो बिग ब्रदर के 2007 सीजन की विनर रही थीं।

आउटडोर शूट पर मां मेरे साथ जाती थी
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इस शो के बाद उन्होंने लाइफ में इंडिपेंडेंट रहना सीखा, वर्ना इससे पहले तो उनकी मां हर वक्त उनके साथ रहती थीं।

शिल्पा ने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि तब तक मैं काफी प्रोटेक्टेड रहती थी। मेरे आउटडोर शूट्स पर मेरी मां अक्सर मेरे साथ जाया करती थी। यह कंडीशन मेरे पापा ने ही लगाई थी। बिग ब्रदर के बाद ही मैंने इंडिपेंडेंट रहना सीखा था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES